'औरंगजेब की कब्र के बाजू में दफन कर देंगे...', इम्तियाज जलील और AIMIM पर बरसे नितेश राणे, कहा-यहां भगवा ही रहेगा
हरा और भगवा को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. मंत्री नितेश राणे ने AIMIM प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जितने जल्दी अपना इतिहास समझेगा, तब वो जानेगा कि ये हिंदू राष्ट्र है और भगवा ही रहेगा.
Follow Us:
AIMIM की नवनिर्वाचित पार्षद सहर शेख के विवादित बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया है. सहर शेख ने एक ओर जहां मुंब्रा को हरे रंग से रंगने की बात कही थी, वहीं अब महाराष्ट्र AIMIM अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने पार्षद सहर शेख के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि आने वाले वक्त में पूरे महाराष्ट्र, मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे देश को हरा कर देंगे.
वहीं पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान ने तो यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र या मुंबई ही नहीं, पूरे देश में हरा रंग फहराया जाएगा. अब इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. राणे ने AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील पर सीधा हमला बोलते हुए दो टूक कहा कि ये हरा सांप इम्तियाज जलील शायद अपना इतिहास भूल गया है.
उन्होंने आगे कहा कि जिस औरंगजेब और टीपू ने महाराष्ट्र को हरा करने का सपना देखा था, उन्हें इसी भूमि में दफन कर हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज ने यह दिखा दिया है. मंत्री नितेश राणे ने आगे कहा कि जितने जल्दी अपना इतिहास समझेगा, तब वो जानेगा कि ये हिंदू राष्ट्र है और भगवा ही रहेगा.
उनके इस बयान को हिंदुत्व के मुद्दे पर सख्त चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है. मंत्री नितेश राणे यहीं नहीं रुके और उन्होंने बेहद कड़े शब्दों में दोहराया कि ये हरा सांप इम्तियाज जलील शायद अपना इतिहास भूल गया है और जिस औरंगजेब व टीपू ने महाराष्ट्र को हरा करने का सपना देखा था, उन्हें इस धरती में दफन कर छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज ने जवाब दिया था.
'औरंगजेब की कब्र के बाजू में दफन कर देंगे'
हिंदू राष्ट्र को लेकर सख्त संदेश देते हुए राणे ने कहा कि जो भी हिंदू राष्ट्र को हरा करने का सपना देखेगा, उसे महाराष्ट्र का हिंदू औरंगजेब की कब्र में दफन करेगा. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है. इससे पहले इम्तियाज जलील ने पार्षद सहर शेख के समर्थन में कहा था कि वे इस बच्ची सहर शेख के स्टेटमेंट से कभी किनारा नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में हम महाराष्ट्र के अंदर हरे रंग के झंडे फहराएंगे, सहर ने जो भी स्टेटमेंट दिया है वह पार्टी का स्टेटमेंट है और पार्टी पूरी तरह सहर के साथ खड़ी है, बल्कि मैं तो पूरे देश को हरा करने की बात कर रहा हूं.
'पूरे देश को हरे में रंग देंगे...'
वहीं AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने इम्तियाज जलील के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश को हरा कर देंगे, हमारी पार्टी के झंडे का रंग ही हरा है और कौन नहीं चाहेगा कि उसकी पार्टी का झंडा पूरे देश में लहराए, इसमें क्या गलत है.
आपको बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन की पार्षद सहर शेख ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने जानकारी दी कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद सहर शेख ने माफी मांगी है. किरीट सोमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुंबई से मुंब्रा में AIMIM की नेता सहर शेख ने अपने ‘मुंब्रा को हरा बना देंगे’ वाले बयान पर माफी मांगी है.
सहर शेख ने मांगी माफी!
भाजपा नेता ने यह भी बताया कि उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने सहर शेख को नोटिस भेजा और जवाब मांगा. फॉलो-अप विजिट के दौरान मुंब्रा पुलिस ने लिखित जवाब में माफी की जानकारी दी. इस पूरे मामले में किरीट सोमैया ने मुंब्रा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी थी कि यदि सहर शेख माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने नोटिस भेजा था
मुंब्रा पुलिस की ओर से किरीट सोमैया को भेजे गए पत्र में लिखा गया कि AIMIM पार्टी की पार्षद सहर यूनुस शेख से पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को एक लिखित माफीनामा दिया. अपने माफीनामे में सहर शेख ने लिखा कि 18 जनवरी को एक मीटिंग में उन्होंने भाषण के दौरान कहा था कि हम मुंब्रा को हरा बना देंगे, ये शब्द उन्होंने अपनी पार्टी के झंडे और निशान के संदर्भ में कहे थे. उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या माहौल खराब करने का नहीं था.
उन्होंने लिखा कि हम तिरंगे के लिए जीते हैं और तिरंगे के लिए मरते हैं, फिर भी अगर उनके बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उन्होंने सबके सामने लिखित रूप से माफी मांगी है. मुंब्रा पुलिस ने यह भी बताया कि सहर यूनुस शेख को मीटिंग के बाद आईपीसी की धारा 168 के तहत नोटिस दिया गया था, उन्हें मुंब्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया और उनका बयान दर्ज किया गया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement