बड़ौत से नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ, दिल्ली-शामली सेक्शन जल्द होगा डबल: रेल मंत्री वैष्णव
वैष्णव ने कहा कि दिल्ली में रेलवे की क्षमता को दोगुना करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. इसी प्रयास के तहत कई स्टेशनों को विकसित करने का काम चल रहा है.
Follow Us:
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश के बड़ौत से नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया. केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह मौजूद रहे. नई मेमू ट्रेनों के शुरू होने से बड़ौत, बागपत रोड, खेकड़ा, कांधला, शामली और आसपास के कस्बों व गांवों के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन भी किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली से शामली वाले सेक्शन को जल्द ही डबल किया जाएगा.
रेल मंत्री ने बड़ौत से नई ट्रेन सेवा का किया शुभारंभ
इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली-शामली-सहारनपुर रूट गन्ने का एक बड़ा हब है और किसानों और छात्रों की ज्यादा मांग के कारण, प्रधानमंत्री मोदी ने इसमें बड़े अपग्रेड किए हैं. इन अपग्रेड के पूरा होने के साथ, आज दो ट्रेन सर्विस शुरू की गई हैं, जो दिल्ली को शामली से जोड़ती हैं. इस रूट को डबल करने का काम होना है और जल्द ही दिल्ली से शामली वाले सेक्शन को डबल किया जाएगा. नए क्रॉसिंग रूट और लूप लाइन बनाई जाएगी, जिससे यह रूट एक तरह से मेन लाइन बन जाए.
आज @jayantrld जी के साथ बड़ौत में स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया।
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) November 24, 2025
यह नया केंद्र स्थानीय युवाओं और महिलाओं को IT-ITeS और अन्य emerging क्षेत्रों में quality skilling प्रदान करेगा, जिससे रोजगार, आत्मनिर्भरता और आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी। pic.twitter.com/YsaAcyLfbc
दिल्ली में रेलवे की क्षमता को दोगुना करने तैयारी
वैष्णव ने कहा कि दिल्ली में रेलवे की क्षमता को दोगुना करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. इसी प्रयास के तहत कई स्टेशनों को विकसित करने का काम चल रहा है. इसमें दिल्ली-शाहदरा को टर्मिनल की तरह एक टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे आनंद विहार टर्मिनल की तरह दिल्ली-शाहदरा बड़ा टर्मिनल बनकर नई गाड़ियों को शुरू किया जा सके.
रेल मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज जयंत चौधरी के साथ बड़ौत में स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया.'
आज शामली - बड़ौत - बागपत - दिल्ली रेल लाइन पर नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ
🚆 दिल्ली - शामली - दिल्ली ट्रेन सेवा
🚆 दिल्ली शाहदरा - शामली - दिल्ली शाहदरा ट्रेन सेवा
✅ सहारनपुर - शामली - बागपत और दिल्ली के बीच रेल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी, जिससे छात्रों, छोटे व्यापारियों,… pic.twitter.com/cPAFcsoCXo— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) November 24, 2025यह भी पढ़ें
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि यह नया केंद्र स्थानीय युवाओं और महिलाओं को आईटी-आईटीईएस और अन्य इमेजिंग क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रदान करेगा, जिससे रोजगार, आत्मनिर्भरता और आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें