Advertisement

Axiom-4 मिशन की नई लॉन्च डेट घोषित, शुभांशु शुक्ला 19 जून को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष में उड़ान भरने के सपने को साकार होने का ऐलान हो गया है. 19 जून को Axiom-4 (Ax-4) मिशन लॉन्च होगा. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने "एक्स" पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी. बताया कि "भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाले Axiom-4 (Ax-4) मिशन की लॉन्च तारीख अब 19 जून 2025 के लिए फिर से निर्धारित की गई है.

14 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:20 AM )
Axiom-4 मिशन की नई लॉन्च डेट घोषित, शुभांशु शुक्ला 19 जून को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष में उड़ान भरने के सपने को साकार होने का ऐलान हो गया है. 19 जून को Axiom-4 (Ax-4) मिशन लॉन्च होगा.  केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने "एक्स" पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी. बताया कि "भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाले Axiom-4 (Ax-4) मिशन की लॉन्च तारीख अब 19 जून 2025 के लिए फिर से निर्धारित की गई है. साथ ही स्पेस एक्स टीम ने पुष्टि की है कि लॉन्च को पहले स्थगित करने वाले सभी मुद्दों पर पूरी तरह से काम किया गया है.सिंह ने कहा कि आगे का कोई भी अपडेट समय के अनुसार साझा किया जाएगा.

भारत के लिए ऐतिहासिक मिशन

भारत के लिए Axiom-4 (Ax-4) मिशन काफी अहम है, क्योंकि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के रूप में पहला भारतीय अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाएगा. 39 वर्षीय शुभांशु शुक्ला लखनऊ में जन्मे हैं. उन्हें जून 2006 में भारतीय वायुसेना में कमीशन मिला. उन्हें 2000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव हासिल है. वे सुखोई-30 एमके 1, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एएन-32 जैसे फाइटर जेट्स को उड़ा चुके हैं. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के लिए भी मिशन महत्वपूर्ण होगा. वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर विशेष खाद्य और पोषण संबंधी प्रयोग करेंगे.

टेक्निकल दिक्कतों के कारण रुका था मिशन

11 जून को मिशन कुछ तकनीकी परेशानी के कारण स्थगित करना पड़ा. चौथी बार ऐसा हुआ कि मिशन लॉन्च करने की तारीख बदली गई। 11 जून को मिशन स्थगित करने की घोषणा करते हुए इसरो ने जानकारी दी कि लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान प्रोपल्शन बे में एलओएक्स रिसाव का पता चला था। 13 जून को इसरो प्रमुख वी नारायणन ने एक बयान में कहा, "इसरो, नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के ज्वेज्दा मॉड्यूल में देखी गई समस्या को जिम्मेदारी के साथ हल करने के लिए काम कर रहा है, जिसके कारण एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) में देरी हुई.

यह भी पढ़ें

फिलहाल मिशन लॉन्च करने की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है. हर भारतीय इस मिशन की सफल लॉन्चिंग का इंतजार कर रहा है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें