Advertisement

जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की 4 में से 3 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेस का कब्जा, BJP ने जीती एक सीट

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. तदान से पहले कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने का ऐलान किया था. दरअसल, जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटें खाली थीं.

25 Oct, 2025
( Updated: 25 Oct, 2025
01:02 AM )
जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की 4 में से 3 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेस का कब्जा, BJP ने जीती एक सीट

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. चार में से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि चौथी सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में गई है.

जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव में NC को मिली तीन सीट 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरॉय ने जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी के सत शर्मा ने चौथी सीट अपने नाम की. सत शर्मा को कुल 32 वोट मिले हैं.

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, चौधरी मोहम्मद रमजान को 58 वोट प्राप्त हुए हैं. चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ था.

उमर अब्दुल्ला ने विजयी उम्मीदवारों को दी बधाई 

नतीजों की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला मौजूद रहे. पार्टी की जीत पर उन्होंने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी. बताया जा रहा है कि उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में मीडिया को संबोधित करेंगे और आगे की राजनीतिक रणनीति पर बात करेंगे.

आपको बता दें कि मतदान से पहले कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने का ऐलान किया था. दरअसल, जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटें खाली थीं. फरवरी 2021 में गुलाम नबी आजाद और नजीर अहमद कार्यकाल खत्म हो गया था. इसके बाद फरवरी साल 2025 में फैयाज अहमद मीर और शमशेर सिंह मनहास का कार्यकाल भी पूरा हो गया था. जिसके बाद 24 अक्टूबर को राज्यसभा के लिए वोटिंग हुई. 

जम्मू कश्मीर में राज्यसभा चुनाव लगभग 10 साल बाद हुए हैं. फरवरी 2021 के बाद जम्मू-कश्मीर में कोई सक्रिय विधानसभा नहीं होने के कारण ये चुनाव नहीं हो पाए थे.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें