‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद, सिर काटने की धमकी देने वाला नदीम गिरफ्तार, हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आया
गिरफ्तारी के दौरान नदीम पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता और अपनी गलती पर माफी मांगता नजर आया. पुलिस ने बताया कि नदीम लुहसाना रोड, सफीपुर पट्टी, कस्बा बुढाना का निवासी है और काम के सिलसिले में मुंबई में रहता था.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' अभियान को लेकर 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद पूरे राज्य में तनाव फैल गया. इस विवाद ने कई जिलों में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिसमें मुजफ्फरनगर भी शामिल रहा. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीडियो बनाकर खुली धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया.
'आई लव मोहम्मद' पोस्टर के समर्थन में सिर काटने की दी धमकी
पूरा मामला मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र का है. यहां का निवासी नदीम, पुत्र शमशाद, ने मुंबई से एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उसने 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर के समर्थन में सिर काटने और कटवाने की खुली धमकी दी. वीडियो वायरल होते ही माहौल खराब होने का खतरा पैदा हो गया.
पुलिस ने नदीम को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बुढाना कोतवाली पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और अपराध संख्या 411/25 के तहत धारा 353(2), 192 और 152 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया. एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. सोमवार को नदीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस के सामने हाथ जोड़कर नदीम ने मांगी माफी
गिरफ्तारी के दौरान नदीम पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता और अपनी गलती पर माफी मांगता नजर आया. पुलिस ने बताया कि नदीम लुहसाना रोड, सफीपुर पट्टी, कस्बा बुढाना का निवासी है और काम के सिलसिले में मुंबई में रहता था.
एसपी देहात आदित्य बंसल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो के खिलाफ बुढाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. मुजफ्फरनगर पुलिस जनता से अपील करती है कि एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें. सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली कोई भी पोस्ट शेयर न करें. हम सतर्क निगरानी रख रहे हैं और ऐसी घटनाओं पर विधिक कार्रवाई करेंगे."
यह भी पढ़ें
उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें