मुंबई केे स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित का एनकाउंटर, इलाज के दौरान मौत

रोहित आर्य को पुलिस ने एयरगन और कुछ संदिग्ध केमिकल पदार्थों के साथ अरेस्ट किया था. इस दौरान रोहित ने पुलिस पर फायरिंग की थी. जवाब में भी पुलिस ने भी रोहित पर गोलियां चलाईं. गोली लगने के बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.

Author
30 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:04 AM )
मुंबई केे स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित का एनकाउंटर, इलाज के दौरान मौत

मुंबई के पवई इलाके के रा स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या एनकाउंटर में मारा गया. रोहित ने दोपहर करीब दो बजे 17 बच्चों, एक सीनियर सिटिजन और एक और शख्स को बंधक बना लिया था. हालांकि पुलिस ने बच्चों को सकुशल छुड़ा लिया था.

बताया जा रहा है रोहित आर्य को पुलिस ने एयरगन और कुछ संदिग्ध केमिकल पदार्थों के साथ अरेस्ट किया था. इस दौरान रोहित ने पुलिस पर फायरिंग की थी. जवाब में भी पुलिस ने भी रोहित पर गोलियां चलाईं. गोली लगने के बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस की कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली थी. पुलिस को घटनास्थल से एक एयर गन और केमिकल भी मिला था. हालांकि रोहित का बच्चों को बंधक बनाने के पीछे क्या मकसद था, इसका खुलासा नहीं हुआ. 

100 से ज्यादा बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया था 

पुलिस के मुताबिक, रा स्टूडियो की पहली मंजिल पर एक्टिंग क्लासेस चलती है. यहीं पर रोहित ने बच्चों को बंधक बनाया था. रोहित ने करीब 100 बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया था. इसमेें से 17 बच्चों को रोक लिया. इस वारदात के दौरान बच्चे स्टूडियो की खिड़कियों से बाहर झांकते दिखाई दिए, घबराए पैरेंट्स घटनास्थल पर पहुंचे. 

आरोपी रोहित का वीडियो आया सामने 

मुंबई पुलिस ने बताया कि, आरोपी मनोवैज्ञानिक रूप से अस्थिर लग रहा है. घटना के बाद आरोपी रोहित का एक वीडियो सामने आया. जिसमें वह कहता दिखा कि, सुसाइड करने के बजाय मैंने एक योजना बनाई है और कुछ बच्चों को यहां बंधक बनाकर रखा है. मेरी ज्यादा मांगें नहीं हैं, मेरी बहुत ही साधारण मांगें हैं, नैतिक मांगें हैं और कुछ सवाल हैं. मैं कुछ लोगों से बात करना चाहता हूं, उनसे सवाल पूछना चाहता हूं और अगर उनके जवाबों के जवाब में मेरे पास कोई सवाल हो, तो मैं उनसे भी पूछना चाहता हूं, लेकिन मुझे ये जवाब चाहिए. 

यह भी पढ़ें

‘मुझे और कुछ नहीं चाहिए मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं, न ही मैं बहुत ज्यादा पैसे की मांग करता हूं, और मैं कोई अनैतिक मांग नहीं कर रहा हूं. मैंने एक प्लान के तहत बच्चों को बंधक बनाया है. अगर मुझे थोड़ा भी उकसाया गया तो मैं इस जगह (स्टूडियो) को आग लगा दूंगा.’

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें