मुंबई: अटल सेतु पर इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल टैक्स से बड़ी राहत, नया नियम आज से लागू
परिवहन आयुक्त विवेक भिमनवर ने जानकारी दी कि अटल सेतु पर टोल माफी के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है और यह शुक्रवार से लागू किया जा रहा है. अन्य प्रमुख मार्गों पर भी यह सुविधा अगले दो दिनों में शुरू कर दी जाएगी.
Follow Us:
मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के मालिकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि मुंबई के अटल सेतु पर इलेक्ट्रिक कारों और बसों को अब टोल टैक्स नहीं देना होगा. यह निर्णय आज से लागू किया जाएगा.
सरकार के इस फैसले के तहत निजी और सरकारी उपयोग के चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन तथा इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी. हालांकि, इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहनों को इस छूट से बाहर रखा गया है. इस नीति का उद्देश्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना और ईंधन पर निर्भरता को कम करना है.
टोल टैक्स में यह राहत कहां-कहां मिलेगी?
अटल सेतु (मुंबई), मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, समृद्धि महामार्ग
इन मार्गों पर इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों और बसों को पूरी तरह से टोल माफी दी जाएगी. वहीं, अन्य राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर EV को 50% तक की छूट मिलेगी.
टोल माफी का क्रियान्वयन
परिवहन आयुक्त विवेक भिमनवर ने जानकारी दी कि अटल सेतु पर टोल माफी के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है और यह शुक्रवार से लागू किया जा रहा है. अन्य प्रमुख मार्गों पर भी यह सुविधा अगले दो दिनों में शुरू कर दी जाएगी.
अटल सेतु पर कितना है टोल टैक्स?
फिलहाल अटल सेतु पर एक कार के लिए टोल ₹250 है, जो दिसंबर 2025 तक लागू है. अब EV मालिकों को यह राशि नहीं चुकानी होगी.
EV मालिकों को मिलेगा सीधा लाभ
मुंबई में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार: 18,400 हल्के चार पहिया वाहन, 2,500 हल्के यात्री वाहन, 1,200 भारी यात्री वाहन, 300 मध्यम यात्री वाहन ,कुल: 22,400 पंजीकृत EV
यह भी पढ़ें
प्रतिदिन औसतन 60,000 वाहन अटल सेतु से गुजरते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. टोल माफी से EV मालिकों को सीधे आर्थिक लाभ मिलेगा और इससे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को भी बल मिलेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें