Advertisement

50 हजार की इनामी मुख्तार की बेगम अफशां फरार, नहीं ढूंढ पा रही यूपी पुलिस

50 हजार की इनामी मुख्तार की बेगम अफशां फरार, नहीं ढूंढ पा रही यूपी पुलिस

03 Aug, 2024
( Updated: 03 Aug, 2024
10:33 AM )
50 हजार की इनामी मुख्तार की बेगम अफशां फरार, नहीं ढूंढ पा रही यूपी पुलिस

बाहुबली मुख़्तार अंसारी भले ही अब दुनिया में न रहा हो, लेकिन उसका ख़ौफ़ किस क़दर अभी भी बरकरार है ये इसी बात से समझ सकते हैं कि उसने नाम पर अभी भी उसके गुर्गे गुंडई कर रहें हैं। जिसके बाद योगी सरकार के लिए ये एक बड़ा चैलेंज बना हुआ है, वहीं इसके अलावा मुख़्तार की बेगम भी योगी सरकार के सिर का दर्द बनी हुई है। क्योंकि 2 साल से फ़रार बेगम अफशां को ज़मीन निगल गया या आसमान खा गया अभी तक यूपी पुलिस ये पहले नहीं सुलझा पाई है।फ़िलहाल मऊ पुलिस लगातार अफशां अंसारी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। गाजीपुर से लेकर तमाम ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक बेगम का पता नहीं चल सका है, ऐसे में  डीआईजी आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्‍ण ने पूरी जानकारी दी है ।

2022 से अफशां अंसारी अभी तक फ़रार है 


दक्षिणटोला थाना के रैनि गांव के पास विकास कंस्‍ट्रक्‍शन नाम की फर्म बनाकर जमीन ली गई, उस पर गोदाम का निर्माण कराया, गोदाम को फर्म ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को किराये पर दिया था, यह फर्म पांच लोगों के नाम रजिस्‍टर्ड थी जिसमें अफशां अंसारी, उसके दोनों भाई अनवर शहजाद और आतिफ रजा के साथ ही रविंद्र नारायण सिंह और जाकिर हुसैन शामिल हैं, राजस्‍व विभाग की जांच में पाया गया कि विकास कंस्‍ट्रक्‍शन फर्म ने पट्टे पर दी गई जमीन को गलत तरीके से अपने नाम करा लिया है।

इसी मामले में अफशां पर इनाम घोषित किया गया है, लेकिन अफशां अब तक कोर्ट में पेश नहीं हुईं। अफशां के अलावा बाकी चारों लोग कोर्ट में पेश हो चुके हैं, लेकिन मुख्‍तार अंसारी की बेगम का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।जब मुख़्तार की मौत हुई थी तब लगा थी अफशां उसके जनाज़े में आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। जिसके बाद मुख़्तार के भाई अफजाल अंसारी ने इस पर सरकार को खूब कोसा था।

भगवान न करे कि कभी किसी दुश्मन के साथ ऐसा हो, उसका सुहाग उजड़ जाए और वो अपने सुहाग को अंतिम समय में देख भी न पाए, अब वो जहां कहीं भी होगी, हमारे धार्मिक रीति के हिसाब से चार महीने के इद्दत को तो निभाएगी ही, उसके बाद हो सकता है कि वो कोर्ट के सामने आए।

फ़िलहाल यूपी पुलिस हर संभव प्रयास करने के बाद भी मुख़्तार की बेगम अफशां को ढूंढने में नाकाम रही है, देखना होगा कि उसे कब तक गिरफ्तार किया जाता है पुलिस को कब सफलता मिलती है। अभी तो अफशां को पकड़ने के लिए तलाश जारी है और योगी सरकार के लिए बड़ी टेंशन भी बनी हुई है ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें