मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बिगड़े बोल, कहा- पूरा देश और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की कार्रवाई को लेकर एक तरफ पूरा देश सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना कर रहा है तो वही मध्य प्रदेश सरकार में शामिल मंत्री जोश-खरोश में ऐसा बयान दे रहे है जो राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा रहा है. मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ऐसा बयान दिया है, उन्होंने कहा "पूरा देश और देश की सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है."
Follow Us:
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की कार्रवाई की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लगातार सेना के जवानों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ा रहे है, वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में शामिल मंत्री जोश-जोश में सेना को लेकर ऐसा बयान दे रहे है जो पार्टी बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान का मुद्दा अभी थमा ही नहीं कि अब सूबे के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बयान चर्चा में आ गया है. जबलपुर में आयोजित एक सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के डिप्टी सीएम देवड़ा ने सेना को लेकर जोश-खरोश में ऐसा बयान हलकों में हलचल मचा दी है.
PM मोदी के चरणों में सभी नतमस्तक
एमपी के डिप्टी सीएम देवड़ा ने पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं." इस बयान के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम हमले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह बदला लिया है. उसके लिए पूरा देश उनका आभारी है. डिप्टी सीएम के इस बात को सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई लेकिन इस बयान को लेकर अब आरोप लगने शुरू हो गए है कि देवड़ा ने इस बयान से भारतीय सेना का अपमान किया है.
डिप्टी सीएम देवड़ा ने पहलगाम हमले का किया ज़िक्र
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा, जिस तरह आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा, महिलाओं के सुहाग उजाड़े. उस दिन से पूरे देश के लोगों के मन में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश भरा था कि जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे. इसी दौरान उन्होंने आगे कहा “ यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे. पूरा देश, देश की सेना, सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है. उन्होंने पाकिस्तान को जो जवाब दिया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है.”
कांग्रेस ने की इस्तीफ़े की मांग
डिप्टी सीएम के इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है, कांग्रेस ने इस बयान को सेना का अपमान क़रार देते हुए देवड़ा के इस्तीफ़े की मांग की है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा “देश की देना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है, ये बात मध्य प्रदेश की BJP सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कही है. जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया उर शर्मनाक है. ये सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है. जब पूरा देश आज सेना के सामने नतमस्तक है, उस वक़्त हमारी जंजाब सेना के लिए BJP के नेता अपनी घाटियां सोच ज़ाहिर कर रहे हैं. BJP और जगदीश देवड़ा को माफी मांगनी चाहिए. इन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए.”
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें