केरल में समय से पहले मानसून की दस्तक, शुरू हुई झमाझम बारिश... दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई शहरों में ऑरेंज अलर्ट
केरल में वैसे तो मानसून के आने की तारीख 1 जून बताई जा रही थी. लेकिन इस बार अपने तय वक्त से 8 दिन पहले ही मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. भारत के मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. इसी के साथ दिल्ली एनसीआर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Follow Us:
मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. मौसम वैज्ञानिक ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया है कि इस बार
मानसून तय समय से पहले आ गया है. जिसके बाद केरल में झमाझम बारिश भी शुरू
हो गई है. यह केरल में पिछले 16 वर्षों में मानसून का सबसे पहले आगमन है. इस बार अपने तय वक्त से 8 दिन पहले ही मानसून ने राज्य में दस्तक दे दी है. भारत के मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. पिछली बार राज्य में मानसून इतनी जल्दी 2009 और 2001 में आया था, जब यह 23 मई को राज्य में पहुंचा था. बता दें कि इससे पहले 1918 में राज्य में 11 मई को ही मानसून ने दस्तक दे दी थी, जो आज तक का केरल में सबसे जल्दी मानसून आगमन का दर्ज मामला है.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
आईएमडी ने मानसून के आगमन को देखते हुए केरल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जो अगले 24 घंटों में 20 सेमी से अधिक बारिश का सामना कर सकते हैं. कुछ अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जहां 11 सेमी से 20 सेमी के बीच बारिश हो सकती है. आईएमडी ने 6 सेमी से 11 सेमी के बीच भारी बारिश की आशंका वाले क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
केरल में बुधवार देर रात भारी बारिश और आंधी के बाद, मौसम विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली के आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शनिवार को भी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में 25 और 26 मई को गरज-चमक के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. 27 मई को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.'
दक्षिण कोंकण, गोवा तट के पास और पूर्व मध्य अरब सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते आईएमडी ने अगले तीन दिनों के लिए कोंकण क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि मुंबई, ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग के साथ-साथ पुणे और सतारा के लिए भारी बारिश, गरज और तेज हवाओं के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.' आईएमडी ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने और अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.
तय समय पर मानसून के आने के फायदे
तय समय पर मानसून का सबसे ज्यादा फायदा कृषि क्षेत्र को होता है. जो भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. समय पर बारिश होने से भूजल स्तर में सुधार होता है, जलाशय भरते हैं, तथा धान, दलहन, तिलहन, कपास और सब्जियों जैसी खरीफ फसलों की शीघ्र बुवाई में मदद मिलती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें