Advertisement

हरियाणा में चला मोदी मैजिक, कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री

राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने के लिए ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत तमाम पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।

09 Oct, 2024
( Updated: 09 Oct, 2024
03:03 PM )
हरियाणा में चला मोदी मैजिक, कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ चुके हैं।हरियाणा में जहां पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी जीत की हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार सरकार बना रही है। यहां पार्टी ने 90 में से 48 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं जम्मू कश्मीर में बीजेपी के हिस्से में मात्र 29 सीटें हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल है। राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने के लिए  ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत तमाम पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत के जश्न पर एक बधाई दे रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना आभार भी प्रकट व्यक्त कर रहे है।

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे तरीके से आस्वस्त दिख रही थी कि हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस और जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन के साथ उनकी सरकार बनने जा रही है लेकिन चुनावी नतीजे में जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी को जश्न मनाने का अवसर तो जरूर प्राप्त हुआ लेकिन हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी जीत का हैट्रिक लगाने में कामयाब हो गई। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत का जादुई आंकड़ा पार करते हुए 48 सीट हासिल की है तो वही एक दशक बाद हरियाणा राज्य की सत्ता में वापसी करने का सपना देख रही कांग्रेस महज 37 सीटों पर सिमट कर रह गई। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोक दल २ और 3 निर्दल प्रत्याशियों ने इस चुनाव में जीत हासिल अपना लोहा बनवाया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने के लिए राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंच चुके हैं और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका आभार भी प्रकट करेंगे। बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे तो उनके स्वागत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के अध्यक्ष और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उनकी अगवानी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। 


ग़ौरतलब है कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भले ही भारतीय जनता पार्टी हरियाणा राज्य में जीत हासिल करने में कामयाब हुई है लेकिन बीजेपी इस जीत का जश्न इसलिए मना रही है क्योंकि पार्टी को भी इस बात की पूरी जानकारी थी कि जम्मू कश्मीर तो दूर की बात है लेकिन हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगा पाना इस बार कठिन है लेकिन डबल इंजन की सरकार का जादू हरियाणा में चला और हरियाणा कि जनता ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को जनादेश देने का फैसला लिया। यही वजह है कि जम्मू कश्मीर में हुई बुरी हार के बावजूद हरियाणा को लेकर भारतीय जनता पार्टी जस्ट मना रही है और हर चुनाव के भाटी इस चुनावी नतीजे को लेकर भी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने के लिए केंद्रीय भाजपा मुख्यालय में पहुंच चुके हैं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें