Advertisement

'मोदी पटना आ रहे हैं, वहीं उनको उड़ा दिया जाएगा', बिहार पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज, आरोपी गिरफ्तार

बिहार के पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पीएम नरेंद्र मोदी को उड़ा देने की धमकी भरा मैसेज पुलिस को मिलता है. हालांकि फौरन ही पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचे.

Author
30 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:13 PM )
'मोदी पटना आ रहे हैं, वहीं उनको उड़ा दिया जाएगा', बिहार पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज, आरोपी गिरफ्तार

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लिहाजा देश के तमाम बड़े नेताओं की नजर अब बिहार की तरफ है. इस क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. 29 मई गुरुवार को पीएम दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे. लेकिन यहां बिहार पुलिस के हाथ एक ऐसा मैसेज लगा जिसके बाद पुलिस महकमे के होश उड़ गए.

'मोदी पटना आ रहे हैं, वहीं उनको उड़ा दिया जाएगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई गुरुवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे. उनके बिहार दौरे के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों को मैसेज मिला कि मोदी पटना आ रहे हैं, वहीं उनको उड़ा दिया जाएगा. पीएम को जान से मार दिया जाएगा. मैसेज मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई और भागलपुर के सुल्तानगंज से धमकी भरा मैसेज भेजने वाले आरोपी को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया. 

जांच में मामला कुछ और ही निकला 

पीएम मोदी के पटना पहुंचने से पहले ही भागलपुर के पुलिस अधिकारियों को एक धमकी भरा मैसेज मिला इसमें पीएम मोदी को पटना में उड़ाने की बात कही गई. यह मैसेज देख एक बार तो पुलिस अफसरों के होश उड़ गए. पुलिस ने तुरंत इस मामले पर ऐक्शन लिया. मैसेज भेजने वाले को ट्रेस किया गया तो पता चला कि यह नंबर भागलपुर जिले में सुल्तानगंज के महेशी निवासी बुजुर्ग मंटू चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो मामला साफ हुआ. 

पता चला कि बुजुर्ग के भतीजे ने ही अपने चाचा को फंसाने के लिए धमकी भरा फर्जी मैसेज भेज दिया था. दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद था. पुलिस ने भतीजे समीर कुमार रंजन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने मैसेज भागलपुर एसएसपी के अलावा कई थानों की पुलिस को भेजा था. एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि युवक ने चाचा को फंसाने के लिए मैसेज भेजा था. मामले की जांच की जा रही है. 

पहले भी फैलाया था बम प्लांट का मैसेज 

यह भी पढ़ें

पुलिस जांच में पता चला कि जिस मोबाइल फोन से धमकी भरे मैसेज भेजे गए वह आरोपी के ही फिंगरप्रिंट से खुलता है. उसके मोबाइल फोन की जांच में यह भी पता चला कि पीएम के भागलपुर दौरे के दौरान भी उसने एयरपोर्ट पर बम प्लांट करने का मैसेज भेजा था. इसके लिए उसने वीपीएन का इस्तेमाल किया था. बता दें कि शुक्रवार को पीएम का रोहतास जिले के बिक्रमगंज में कार्यक्रम है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें