रायबरेली में राहुल गांधी का जबरदस्त विरोध, रोका गया काफिला, सड़क पर बैठे यूपी के मंत्री, वापस जाओ के लगे नारे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया है. लेकिन इसके आगे निकलते ही उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा है.
Follow Us:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह विरोध किया है. यूपी सरकार के उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया गया है.
रायबरेली में राहुल गांधी का विरोध
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हरचंदपुर में प्राथमिक विद्यालय के निकट पोस्टर बैनर के साथ राहुल गांधी का विरोध हुआ है. इस दौरान राहुल वापस जाओ के नारे लगाए गए हैं. इससे इलाके में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि बिहार में राहुल के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली देने के मामले में ये विरोध प्रदर्शन किया गया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं और उद्यान मंत्री ने हाईवे पर खड़े होकर राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद मंत्री जी सड़क पर बैठ कर विरोध करने लगे. उद्यान मंत्री ने पहली बार खुले तौर पर सांसद का विरोध किया है. ऐसे में 11 सितंबर को होने वाली बैठक में गहमागहमी होने की संभावना बढ़ गई है. पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो इस दौरान उनसे भी भाजपा कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की हुई.
ब्रह्मा-विष्णु-महेश के पोस्टर वायरल
राहुल गांधी बुधवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना राहुल गांधी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे.
यहां से राहुल गांधी रायबरेली के लिए निकल गए. उनका काफिला हरचंदपुर की तरफ बढ़ा. राहुल गांधी 10:40 पर बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर पहुंचे तो सैकड़ो की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दिए गए उनके नारे वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाया.
एक मिनट से कम कस्बे के मुख्य चौराहे पर रुक कर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद वह रायबरेली मुख्यालय की ओर रवाना हो गए. सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान शहर में लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. होर्डिंग पर लिखा गया है, इंडिया की अंतिम आस, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु , महेश. इस पोस्टर में आप राहुल गांधी के साथ-साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव को भी देख सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement