Maliwal मारपीट मामला: सबूत मिटा रहें हैं Kejriwal? BJP ने लगाए गंभीर आरोप

मालीवाल मारपीट मामला: केजरीवाल पर बीजेपी का आरोप, केजरीवाल सबूत नष्ट करने का कर रहे प्रयास: गौरव भाटिया

Author
27 May 2024
( Updated: 11 Dec 2025
07:16 AM )
Maliwal मारपीट मामला: सबूत मिटा रहें हैं Kejriwal? BJP ने लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) कभी कहा करते थे कि अगर किसी व्यक्ति पर कोई आरोप लगता है तो उसे सबसे पहले अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। तभी निष्पक्ष रूप से जांच हो सकती है, क्योंकि पद पर बैठा हुआ व्यक्ति जांच को प्रभावित कर सकता है और सबूत से छेड़छाड़ कर सकता है। केजरीवाल ने जब ये बातें कही थी तो जनता ने उन पर खूब विश्वास किया था। लेकिन जब केजरीवाल पर खुद ही ऐसी मुसीबत आ पड़ी और वो चारों तरफ आरोपों से घिर गए तो उन्होंने इस्तीफा देने की बजाय फिर से ज्ञान देना शुरू कर दिया और कहने लगे कि केंद्र की तानाशाही वाली सरकार से लड़ने के लिए वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।क्योंकि मोदी और बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती हैं।ऐसे में वो डटकर सामना कर रहे हैं और दिल्ली की जनता का सम्मान करते हुए इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।लेकिन अब बीजेपी ने केजरीवाल के इसी बात को मुद्दा बना लिया है और उनपर जमकर हमलावर है।

मालीवाल मारपीट मामला: केजरीवाल पर बीजेपी का आरोप

बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि केजरीवाल स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में सबूत से छेड़छाड़ कर रहे हैं और उसे मिटाने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी की तरफ से यह गंभीर आरोप लगाए हैं उनके प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जिन्होंने कहा है कि बिभव का फोन फॉर्मेट होना, सीसीटीवी फुटेज डिलीट होना, यह सब सबूत मिटाने का ही हिस्सा है, ऐसे में केजरीवाल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि आने वाले वक्त में उन्हें इस बात का ध्यान रहे और सबक भी सिखाया जा सके।

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहते हैं -सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दी जाती है तो पता चलता है कि ये एक जघन्य अपराध किया गया है, अरविंद केजरीवाल सबूत नष्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, केजरीवाल पीड़ित महिला के साथ नहीं बल्कि आरोपी के साथ खड़े हैं।


गौरव भाटिया ने केजरीवाल पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं और सबूत नष्ट करने की आशंका भी जताई है, वहीं इसके आगे भी गौरव भाटिया ने कहा -अगर वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। जिससे सच्चाई सामने आ सकती थी, फिर बिभव कुमार ने अपना फोन क्यों फॉर्मेट कर दिया, अरविंद केजरीवाल की चुप्पी इस बात की पुष्टि करती है, वो बिभव कुमार को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

वहीं केजरीवाल ने इन सब आरोपों पर जवाब देते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि -उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलेगा, इससे ज़्यादा कुछ नहीं बोलना।तो कुछ इस तरह से दिल्ली में बवाल मचा हुआ है ।केजरीवाल और आम आदमी पार्टी जहां मालीवाल मामले के बाद मुश्किल में हैं तो वहीं बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर केजरीवाल पर हमलावर है और लगातार सवालों के बौछार करके सवाल पूछ रही है।देखना होगा कि आप की तरफ़ से आगे किस तरह से इस मामले में बीजेपी को जवाब दिया जाता है ।


यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें