Advertisement

छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा: बिलासपुर के पास मेमू लोकल और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत, कई घायल

बताया जा रहा है कि जब दोनों ट्रेनें आमने-सामने आईं, तो टकराने की जोरदार आवाज से पूरा इलाका दहल गया. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया.

04 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:10 PM )
छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा: बिलासपुर के पास मेमू लोकल और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया. जयराम नगर स्टेशन के पास गेवरा रोड-बिलासपुर (68733) मेमू लोकल ट्रेन और एक मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई. यह दुर्घटना गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर शाम करीब 4 बजे हुई.

हादसे में 6 की मौत, कई घायल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रेलवे प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मौके पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंच चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि जब दोनों ट्रेनें आमने-सामने आईं, तो टकराने की जोरदार आवाज से पूरा इलाका दहल गया. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया.

टक्कर के बाद मेमू लोकल ट्रेन का कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया, जिससे कई यात्री फंस गए. पुलिस और बचाव दलों ने लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

रेलवे अधिकारियों ने लिया मौके का जायजा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर मंडल के रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया. रेलवे की मेडिकल टीम ने भी तत्काल राहत कार्य शुरू किया.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

चंपा जंक्शन: 808595652,  रायगढ़: 975248560, पेंड्रा रोड: 8294730162, यात्री किसी भी परिस्थिति में सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

ट्रेन सेवाएं प्रभावित

यह भी पढ़ें

दुर्घटना के कारण अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेलवे ने सभी संसाधनों को घटनास्थल पर भेज दिया है और कहा है कि टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें