नक्सल प्रभावित सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा और दंतेवाड़ा सीमा के केरलापाल इलाक़े में सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान चलाया। जिसमें सुरक्षाबल के जवान और नक्सलियों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। इसमें अभी तक 16 नक्सली मारे जाने की खबर सामने आई है।

नक्सल प्रभावित सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा और दंतेवाड़ा सीमा के केरलापाल इलाक़े में सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान चलाया। जिसमें सुरक्षाबल के जवान और नक्सलियों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। इसमें अभी तक 16 नक्सली मारे जाने की खबर सामने आई है। इस मेगा ऑपरेशन में DRG और CRPF शामिल थीं। यह अभियान 28 मार्च से जारी है, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने नक्सलवादियों की उपस्थिति की सूचना पर ऑपरेशन शुरू किया। 29 मार्च को सुबह 8 बजे से नक्सलवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। 


क्या हुआ बरामद ?

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं, जिनमें एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, पॉइंट 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर और विस्फोटक पदार्थ शामिल हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है, और सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन में अभी और नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई है। इस ऑपरेशन के दौरान, डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं। हालांकि, घायल जवानों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं। मुठभेड़ स्थल के आस-पास के इलाके में फिलहाल गश्त और सर्चिंग अभियान जारी है।


अधिकारी का बयान 

डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 28 मार्च को नक्सलियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया था। यह कार्रवाई उप्पमपल्ली ग्राम के पास हुई, जहां नक्सली राशन लेने के लिए पहुंचे थे। सुरक्षा बलों ने इसके एक दिन पहले से इलाके में तलाशी और फायरिंग शुरू कर दी थी, इसके बाद यह बड़ी मुठभेड़ हुई। सुकमा के अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन को तेज क‍िया जा रहा है और नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बल अब मुठभेड़ स्थल के आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं, ताकि अन्य नक्सलियों को पकड़ा जा सके। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है और आसपास के क्षेत्रों में सावधानी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें