मेजर जनरल मनीष कुकरेती ने मुप्सा की कमान संभाली, CM योगी से की मुलाकात
मेजर जनरल ने मुख्यमंत्री को मुप्सा की प्राथमिकता के बारे में भी बताया. इसके अलावा, उन्होंने मिलिट्री और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के बीच साझेदारी को मजबूत करने वाली रणनीतिक कोशिशों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की, जिससे इस साझेदारी को और मजबूती मिल सके.
Follow Us:
मेजर जनरल मनीष कुकरेती ने मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया (मुप्सा) की कमान संभालने के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
मेजर जनरल मनीष कुकरेती ने CM योगी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत के दौरान, मेजर जनरल कुकरेती ने अनुभवी सैनिकों, वीर नारियों (वॉर विडोज) और उनके परिवारों की भलाई के लिए मुप्सा के कामों पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अच्छे प्रशासनिक और ऑपरेशनल सपोर्ट देने के मकसद से कई कोशिशों पर भी जोर दिया.
मेजर जनरल ने मुख्यमंत्री को मुप्सा की प्राथमिकता के बारे में भी बताया. इसके अलावा, उन्होंने मिलिट्री और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के बीच साझेदारी को मजबूत करने वाली रणनीतिक कोशिशों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की, जिससे इस साझेदारी को और मजबूती मिल सके.
सार्वजनिक सेवा कार्यालय को बेहतर बनाने का उद्देश्य
वहीं, इस बातचीत को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक सेवा कार्यालय को बेहतर बनाने के लिए एक साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करने में एक अहम पल के तौर पर देखा जा रहा है, साथ ही उन लोगों के लिए भी अच्छा होगा, जिन्होंने इस देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है. मेजर जनरल कुकरेती और मुख्यमंत्री योगी की बातचीत सेना की जरूरतों और राज्य के शासन के बीच के अंतर को कम करने के लिए एक सक्रिय नजरिए को दिखाती है, जिसका मकसद एक ऐसा कोऑपरेटिव भविष्य बनाना है.
मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया (मुप्सा) की कमान मेजर जनरल मनीष कुकरेती ने संभाली
बता दें कि सोमवार को मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया (मुप्सा) की कमान मेजर जनरल मनीष कुकरेती ने संभाली थी. वह जनरल ऑफिसर इन कमांड (जीओसी) बने हैं. कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही उन्होंने छावनी स्थित स्मृतिका स्मारक में शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर उनकी जांबाजी को नमन किया था.
मेजर जनरल मनीष कुकरेती पूर्व में जाट रेजिमेंटल सेंटर, बरेली के कमांडेंट के रूप में कार्यरत थे. उनके पास व्यापक परिचालन अनुभव, प्रशासनिक समझ और सैनिक हितों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता है, जो सब एरिया के कार्यों में नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा. उन्होंने सभी अधिकारियों, जूनियर नेताओं और जवानों को एकजुट होकर सब एरिया को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement