6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर, 30 हजार का इनामी ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा
आरोप है कि सलमान बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. इस वारदात के बाद से ही लोगों में उबाल है.
Follow Us:
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) में बच्ची से दरिंदगी करने वाले आरोपी का पुलिस ने तगड़ा इलाज किया. पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में सलमान ने भागने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने पैर में गोली मारकर उसे वही दबोच लिया.
वारदात 21 नवंबर की है जब सलमान नाम के शख्स ने 6 साल की बच्ची को हैवानियत का शिकार बनाया. आरोप है कि सलमान बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. इस वारदात के बाद से ही लोगों में उबाल है सलमान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया. वारदात के करीब एक हफ्ते बाद पुलिस ने आरोपी पर शिकंजा कस लिया. सलमान पर 30 हजार का ईनाम भी घोषित है.
रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश
पुलिस ने आरोपी को भोपाल से पकड़ा है. आरोपी के पैर में गोली लगने के कारण उसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी सलमान कीरतनगर के पास एक मुठभेड़ में घायल हुआ था. सलमान की गिरफ्तारी मुठभेड़ से पहले हो चुकी थी, लेकिन जब उसे भोपाल से रायसेन ले जाया जा रहा था, उस दौरान उसने भागने की कोशिश की.
Alleged rape case of a 6-year-old girl in Goharganj | Ashutosh Gupta, SP Raisen, says, "Salman (accused) was arrested from the Gandhinagar area and was being taken to Raisen. Meanwhile, the police vehicle broke down in the Kiratnagar village area near Bhojpur. Salman attempted to…
— ANI (@ANI) November 28, 2025
पुलिस के मुताबिक, कीरतनगर गांव इलाके में पुलिस की गाड़ी का टायर पंचर हुआ था. इसी बीच, मौका मिलने पर आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनी और भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू की. टीम ने जवाबी कार्रवाई के दौरान उसके पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया. शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान आरोपी के भागने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया.
आरोपी को पकड़ने के लिए कई जिलों में दबिश
SP आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आरोपी पीड़ित बच्ची के घर से पास रहता था. इसी कारण बच्ची आरोपी के बहकावे में आई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी सलमान ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आशुतोष गुप्ता ने बताया, अभी बच्ची अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी सलमान फरार चल रहा था, जिसे पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें लगाई गईं. इसी बीच, पुलिस ने आरोपी सलमान पर 30 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया है. आरोपी कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था, इसलिए जांच के दायरे को मध्य प्रदेश के कई जिलों तक बढ़ाया गया. सलमान पर पहले से पोक्सो का केस दर्ज था. अब पुलिस टीम पर हमला करने जैसी धाराएं भी जोड़ी गई हैं.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें