‘अनुशासन और टीम वर्क जरूरी…’ राष्ट्रीय जम्बूरी महोत्सव में CM योगी का युवाओं को बड़ा संदेश, दिया सफलता का मंत्र

राष्ट्रीय जम्बूरी महोत्सव के तहत भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के डायमंड जुबिली कार्यक्रम में CM योगी ने युवाओं को संबोधित किया.

Author
26 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
09:40 AM )
‘अनुशासन और टीम वर्क जरूरी…’ राष्ट्रीय जम्बूरी महोत्सव में CM योगी का युवाओं को बड़ा संदेश, दिया सफलता का मंत्र

19वें राष्ट्रीय जम्बूरी महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में विकसित भारत विकसित युवा का नारा दिया गया. इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत बनाने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने का आह्वान किया. 

CM योगी ने कहा, 19वीं जम्बूरी आपसे जो अपील करती है, उसी की आपसे अपेक्षा है. आपको प्रकृति प्रेम, पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना होगा, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा और राष्ट्रीय एकता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहना होगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा, यह कार्य अगर हम सभी मिलकर करेंगे, तो देश में कोई चुनौती बाकी नहीं रहेगी. 

CM योगी ने दिया सफलता का मंत्र 

राष्ट्रीय जम्बूरी महोत्सव के तहत भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के डायमंड जुबिली कार्यक्रम में CM योगी ने युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जागृत युवा शक्ति वाला राष्ट्र ही महाशक्ति बनता है. CM योगी ने महापुरुषों का उदाहरण देते हुए युवाओं को सफलता का मंत्र दिया. उन्होंने कहा, लगभग 61–62 साल बाद अब जम्बूरी का भव्य आयोजन UP में हो रहा है. यह UP के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह देश के अनलिमिटेड पोटेंशियल का प्रदेश है. 

‘श्रीराम-कृष्ण की धरा है UP’

CM योगी ने कहा, इस प्रदेश में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने जन्म लिया है. ये वही धरा है, जहां लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया और लीलाएं रचीं. यह वही धरा है जहां महात्मा बुद्ध ने पहला ज्ञानोपदेश दिया. महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण के साथ सर्वाधिक चातुर्मास के निर्वहन का भी UP साक्षी है. 

‘युवा बदल सकते हैं इतिहास’

CM योगी ने युवाओं को भविष्य का जनक माना. उन्होंने कहा, यूथ अगर जागृत हो जाए तो इतिहास बदल सकता है. वह वर्तमान यशस्वी और भविष्य अजेय कर सकता है. उन्होंने युवाओं से कहा कि भारत की ऋषि परंपरा कहती है- ‘आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः" यानी जहां से भी ज्ञान आए, उसके लिए द्वार खोल दो.’ 

जम्बूरी युवाओं का महाकुंभ

यह भी पढ़ें

CM योगी ने जम्बूरी महोत्सव को महाकुंभ से जोड़ा. उन्होंने कहा, UP का सौभाग्य है कि 2025 की शुरुआत में ही महाकुंभ का आयोजन हुआ था. वहीं, 19वीं जम्बूरी के रूप में युवाओं का यह महाकुंभ भी जुड़ रहा है. उन्होंने इसे एकता के सूत्र में बांधने का आयोजन माना. CM योगी ने कहा, स्काउटिंग केवल खेल, अभ्यास या यूनिफॉर्म तक सीमित नहीं है, यह चरित्र और सेवा पर आधारित जीवन पद्धति है. आज स्काउट्स एंड गाइड्स का यह विचार 170 से ज्यादा देशों में फैल रहा है. उन्होंने सिखों के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहीदी दिवस के अवसर पर सिख गुरुओं और महापुरुषों के बलिदान का भी उल्लेख किया. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें