मस्जिद-मदरसों पर लटके ताले, मुसलमानों के घरो पर चला बुलडोजर, योगी पर बरसे उमर अब्दुल्ला !
जम्मू-कश्मीर में चुनावों का ऐलान हो चुका है, पार्टिया जोड़-तोड़ में लगी है, अपने वोटरों को लुभाने में लगी है। इसी कड़ी में उपर अब्दुल्ला ने योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाए है, साथ ही मदरसों पर लग रहे तालों पर भी सवाल उठाए है।

जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल बज चुका है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है, जो की आम बात है , लेकिन हैरानी की बात ये है कि जम्मू-कश्मीर के चुनाव में मोदी-शाह के बजाय योगी की चर्चा ज्यादा हो रही है, योगी के बुलजोडर की धमक कश्मीर के चुनाव में साफ सुनाई दे रही है, अवैध मदरसों पर जो हंटर चला है उसकी चीख यूपी से ज्यादा कश्मीर से सुनाई दे रही है। जी हां, राहुल गांधी के साथ गठबंधन कर कश्मीर के चुनाव में उतरी नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जहर उगला है। उमर अब्दुल्ला का कहना है कि यूपी में जिस तरह मुसलमानों के घरों और दुकानों पर रोज बुलडोजर चल रहा है, सुप्रीम कोर्ट ने उसका संज्ञान लिया और कहा कि ये अवैध है। लेकिन जो उमर अब्दुल्ला ने कहा वो पूरा सच नहीं है और योगी सरकार के बारे में तो बिल्कुल भी सच नही है, क्योंकि यूपी में मामले में सुप्रीम कोर्ट के कहा है कि वो कानून के मुताबिक काम कर रहे है और अगर यकीन नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट के वकील ने जो कहा वो भी सुनना आपके लिए ज़रूरी है।
तो ये था पूरा सच, आगे उमर अब्दुल्ला का दर्द बंद होते मदरसों पर भी छलका, उमर का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश में मस्जिदों और मदरसों पर ताले लगाए जा रहे है , वो तथ्य छिपे नहीं है, हर बार भाजपा के आदेश पर मुसलमानों को कलंकित किया जाता है, तो सुनिए अब्दुल्ला साहब प्रयागराज के मदरसे से डेढ़ करोड़ के नकली नोट बरामद किए गए है, आरएसएस को आतंवादी संगठन बताने वाली किबातें मिली है, विदेशी फंडिग की भी बात कही जा रही है जिसकी जांच आईबी कर रही है।अब सुनिए मदरसो पर ताले क्यों लटकाए जा रहे है क्योंकि यूपी में 13 हजार अवैध मदरसे है, जिनका बिना अनुमति के संचालन किया जा रहा है, इनकी आय का स्त्रोत क्या है नहीं बता पाए। खाड़ी देशों से फंड मिलता था, टेरर फंडिग और हवाला रैकेट चल रहा था तो इन मदरसों पर ताला नहीं लगाया जाता तो क्या आरती उतार कर कहा जाता कि कोई बात नहीं आप देश विरोधी काम करते रहिए। अब्दुल्ला साहब सच वो ही नहीं होगा जो आप बताएंगे, आप झूठ बोलकर अपने वोटर के कानों को तो खुश कर सकते है लेकिन देश को गुमराह नहीं कर सकते है। आगे उमर अब्दु्लला ने कर्नाटक में रही बीजेपी सरकार को घेरा और कहा कि जब भी कर्नाटक में बीजेपी की सरकार होती है। तब तब हमारी मातोओं बहनो के हिजाब उतवाए जाते है और हमें जम्मू को इन ताकतों से बचाना है लेकिन उमर अब्दुल्ला साहब ये नहीं बताते की उसी कर्नाटक में हमुमान चालिसा बजाने पर किसी को उसकी दुकान से निकालकर पीटा जाता है, और उल्टा केस भी उसी पर दर्ज करवा दिया जाता है। स्कूल में बच्चा तिलक लगाकर अगर चला जाए तो उसे पीटा जाता है। तो क्यों उमर अब्दुल्ला साहब इतना झूठ बोल रहे है। देश सबकुछ जानता है अब्दुल्ला साहब, अब ये झूठ की राजनीती नहीं चलने वाली और जिस तरहा से आपने योगी सरकार को आपने निशाने पर लिया है, उम्मीद है सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।