Advertisement

लिव इन पार्टनर ने चलती कार का पीछाकर महिला को जिंदा जलाया... बेंगलुरु में सिग्नल पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, सामने आई चौंकाने वाली वजह

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने अपनी महिला पार्टनर वनजाक्षी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, यह पूरी घटना एक सिग्नल पर घटी है.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने लिव इन पार्टनर को जिंदा जलाकर मार डाला. यह पूरी घटना एक सिग्नल पर हुई, जहां मृतक महिला की कार को रुकवाकर आरोपी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला? 

बता दें कि बेंगलुरु शहर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर महिला को सड़क के सिग्नल पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, आग में पूरी तरीके से झुलस चुकी महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया. खबरों के मुताबिक, यह घटना उस समय घटी, जब महिला अपने रिश्तेदार के यहां से कार में बैठकर वापस घर को लौट रही थी. मृतक महिला का नाम वनजाक्षी है और आरोपी का नाम विठ्ठल है, जो पेशे से कैब ड्राइवर है, फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. 

कार का पीछा कर डाला पेट्रोल

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला वनजाक्षी घटना वाले दिन अपने नजदीकी रिश्तेदार मरियप्पा के साथ मंदिर गई थी. दर्शन करने के बाद वह मंदिर से कैब बुक कर वापस लौट रही थी. उस कार में वनजाक्षी, मरियप्पा और कैब का ड्राइवर था. इसी दौरान विठ्ठल की निगाह अचानक से वनजाक्षी के ऊपर पड़ी. उसके बाद उसने सिग्नल पर कार रुकवाकर महिला के ऊपर पेट्रोल डालना शुरू कर दिया. विठ्ठल को देखकर डरी सहमी महिला अपने दोनों साथियों के साथ कार से निकलकर भागने लगी, लेकिन विठ्ठल इसके बाद भी नहीं रुका और वह लगातार पीछा करता रहा. उसके बाद मौका मिलते ही आग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने वनजाक्षी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसके बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी, क्योंकि उसका शरीर लगभग 60% जल चुका था.

महिला आरोपी के शराब पीने की लत से परेशान थी 

बताया जा रहा है कि मृतक महिला वनजाक्षी और विठ्ठल काफी लंबे समय से लिव इन में रहते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के रिश्ते सामान्य नहीं चल रहे थे, पुलिस की जांच-पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि वनजाक्षी विठ्ठल की शराब पीने की लत से काफी ज्यादा परेशान रहती थी. इसके लिए उसने विठ्ठल को कई बार चेतावनी भी दी थी, लेकिन उसके बाद भी उसने शराब पीने की आदत नहीं छोड़ी. इसी बता को लेकर वनजाक्षी ने विठ्ठल से अलग होने का फैसला किया था, जिसके चलते उसने वनजाक्षी को सबक सिखाने की ठान ली और मौका मिलते ही उसकी जान ले ली. 

पुलिस ने 24 घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी डिविजन के पुलिस उपायुक्त नारायण एम ने बताया कि 'यह पूरा मामला वैवाहिक कलह से जुड़ा था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सख्त धाराएं लगाई हैं, हमारा पूरा प्रयास है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE