मोदी- शाह- योगी की तरह ये नेता भी कोई चुनाव नहीं हारे !
लू महतो बीजेपी के वो नेता हैं जो आज तक कोई चुनाव नहीं हारे। आप सोचिये अगर बीजेपी के ऐसे ही नेताओं के बारे में पूछा जाये तो कोई मोदी का नाम लेगा, कोई योगी का नाम लेगा तो कोई अमित शाह का नाम लेगा….लेकिन सोचिये धनबाद सीट से सांसद ढुलू महतो का इतिहास भी ऐसा है कि वो कोई चुनाव नहीं हारे।