Advertisement

शादी का दिन था, मेहमान आ चुके थे, तैयारियां हो चुकि थीं… तभी दुल्हन सड़क हादसे में हुई घायल, अस्पताल में हुई अनोखी शादी

Kerala: केरल में शादी के दिन ही दुल्हन सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसके बाद दुल्हा अस्पताल पहुँचकर इमरजेंसी वॉर्ड में दुल्हन की माँग में सिंदूर भरा.

24 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
10:57 PM )
शादी का दिन था, मेहमान आ चुके थे, तैयारियां हो चुकि थीं… तभी दुल्हन सड़क हादसे में हुई घायल, अस्पताल में हुई अनोखी शादी

शादी का दिन था, दो जोड़े सात जन्मों के लिए एक दूसरे के होने वाले थे. सारी तैयारियां हो चुकि थीं, मेहमान आ चुके थे, खाना बन चुका था, मुहूर्त तय हो चुका था, अब बस कुछ लमहों का इंतज़ार था. लेकिन इसी बीच एक फ़ोन की घंटी बजती है और फिर परिवार में मातम जैसा माहौल बन जाता है. परिवार की ख़ुशी ग़म में तब्दील हो जाती है, पता ये चलता है कि दुल्हन सड़के हादसे का शिकार हो गई है और अस्पताल में भर्ती है. दुल्हन के माता-पिता को ये चिंता सता रही होती है कि अब क्या होगा? तभी अस्पताल में दुल्हे की एंट्री होती है, दुल्हन स्ट्रेचर पर लेटी हुई है, उसके चारों ओर डॉक्टर और नर्सें खड़ी है. दुल्हा, दुल्हन के क़रीब आता है, उसका हाथ थामता है और उसके माथे पर सिंदूर लगा देता है. और फिर पूरा अस्पताल भावुक हो जाता है. शायद आपको ये किसी फ़िल्मी सीन जैसा लग रहा होगा, लेकिन ये हक़ीक़त है. ऐसी घटना केरल में घटी है. 

क्या है पूरा मामला?

केरल में 21 नवंबर 2025 को एक ऐसी घटना सामने आई जो किसी फ़िल्मी सीन से कम नहीं थी. दरअसल, दुल्हन अवनि शादी से कुछ घंटे पहले अलप्पुझा के कुमारकोम में मेकअप कराने जा रही थी, इसी दौरान सुबह क़रीब 3 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना गंभीर था कि अवनि की रीढ़ की हड्डी में भारी चोट आई. आनन-फ़ानन में उन्हें पहले कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, फिर हालत की गंभीरता को देखते हुए कोच्चि के VPS लेकशोर अस्पताल भेज दिया गया. 

अस्पताल में हुई शादी

दुर्घटना के बाद दुल्हन को अस्पताल में स्ट्रेचर पर लेटा देख दुल्हे ने फ़ैसला किया कि वह वहीं शादी करेगा. इस तरह से तय किए गए मुहूर्त पर ही दोनों की शादी हुई. अस्पताल प्रशासन ने न्यूरोसर्जरी टीम से सलाह लेकर इमरजेंसी विभाग में ही शादी की व्यवस्था कर दी. डॉक्टरों और नर्सों के साथ-साथ अस्पताल की चार दीवारी इस विवाह की साक्षी बनी. सबकी आंखे नम थी, सब भावुक थे, चारों तरफ़ सन्नाटा था और इन सन्नाटों में सबके होटों पर एक मंद-मंद मुस्कान थी. 

दुल्हन अवनि की सेहत पर डॉक्टर ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें

अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. सुदीश करुणाकरण ने बताया कि अवनि की स्पाइरल इंजरी काफ़ी गंभीर है, और उन्हें जल्द सर्जरी की ज़रूरत होगी. फ़िलहाल, अस्पताल परिसर में शादी के बाद अब दोनों परिवार एक साथ हैं. वहीं, यह अनोखी शादी साबित करती है कि परिस्थिति चाहे कितना भी वितरित हो, लेकिन दो सच्चे प्रेमी कभी भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें