कांग्रेस के सर्वे ने ही निकाल दी राहुल गांधी के दावों की हवा, कर्नाटक में 91% लोगों ने EVM पर जताया भरोसा
EVM की निष्पक्षता पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी को कांग्रेस शासित कर्नाटक में ही लोगों ने आईना दिखा दिया. सिद्धारमैया सरकार के एक सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए.
Follow Us:
बीते दिनों नेता विपक्ष राहुल गांधी जर्मनी दौरे पर थे. वहां बर्लिन में बैठकर उन्होंने भारत की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए. EVM पर सवाल उठाए थे. राहुल गांधी ने सीधे-सीधे कहा था, हमें भरोसा है कि EVM में दिक्कत है. अब राहुल के ये तमाम दावे कांग्रेस शासित राज्य में ही बेदम हो गए. जब कांग्रेस सरकार के एक सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. इन आंकड़ों ने EVM की विश्वसनियता पर उठ रहे सवालों पर जैसे ब्रेक लगा दिया है.
कर्नाटक सरकार की एक एजेंसी की स्टडी में प्रदेश के 91% लोगों ने माना है कि भारत में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए जाते हैं. उन्होंने ये भी माना है कि भारत में EVM के नतीजे सटीक होते हैं. यह रिपोर्ट कर्नाटक मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन अथॉरिटी (KMEA) ने जारी की है.
102 विधानसभा क्षेत्रों में हुआ सर्वे
'लोकसभा इलेक्शन 2024: इवैल्यूएशन ऑफ एंडलाइन सर्वे ऑफ नॉलेज, एप्टीट्यूड एंड प्रैक्टिस (KAP) ऑफ सिटीजन्स' नाम के इस सर्वे की ये रिपोर्ट अगस्त 2025 में तैयार हुई थी, जो अब सार्वजनिक की गई है. इस सर्वे में 102 विधानसभा क्षेत्रों के 5,100 लोगों की राय ली गई. कर्नाटक में राहुल ने किया था वोट चोरी का दावा
ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई जब राहुल गांधी और कांग्रेस EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही साथ कर्नाटक के कलबुर्गी में वोट चोरी का आरोप भी कई बार लगा चुके हैं. इस स्टडी के बाद BJP ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. यहां तक कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने भी चुनाव बैलेट पेपर पर करवाने की मांग की थी. उनका कहना था कि जनता का EVM से भरोसा कम हो रहा है.
BJP ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया
कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'लोग चुनावों पर, EVM पर और लोग भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भरोसा करते हैं. यह सर्वे कांग्रेस के मुंह पर करारा तमाचा है. जहां नागरिक भरोसा दिखा रहे हैं, वहीं कांग्रेस शक जता रही है.’
BJP ने इसे कांग्रेस के लिए शर्मिंदगी का विषय बताया. आर. अशोक ने कहा, सालों से राहुल गांधी देश भर में एक ही कहानी सुना रहे हैं कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है और EVM अविश्वसनीय हैं, लेकिन खुद कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के सर्वे ने एक अलग कहानी बयां की है. यह कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस केवल हारने पर संस्थाओं पर सवाल उठाती है और जीतने पर उसी सिस्टम का जश्न मनाती है. यानी सुविधा की राजनीति.
लोगों ने EVM पर जताया भरोसा
- सर्वे में कुल शहरी-ग्रामीण क्षेत्र के 5100 मतदाता हुए शामिल
- बेंगलुरु, बेलगावी, कलबुर्गी और मैसूरु के लोगों ने दी राय
- 91.31% लोगों ने माना कि भारत में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से होते हैं
- इनमें से 69.39% ने EVM पर सहमति और 14.22% लोगों ने पूरी सहमति दी
- इसमें 6.76% लोग ऐसे भी थे जिन्होंने EVM पर न्यूट्रल राय रखी
हैरत की बात ये है कि जिस कलबुर्गी में राहुल गांधी ने वोट चोरी का दावा किया था वही के लोगों ने EVM पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है. अकेले कलबुर्गी की बात करें तो यहां 84.67% लोगों ने निष्पक्ष चुनाव पर सहमति और पूरी सहमति जताई है.
कलबुर्गी के बाद बेलगावी, मैसूरू और बेंगलुरु डिवीजन के लोगों ने EVM और निष्पक्ष चुनाव पर पूरा भरोसा जताया है. ये आंकड़े बताते हैं कि भारत की चुनावी प्रक्रिया अभी भी लोकतांत्रिक, निष्पक्ष और सटीक है. ऐसे में सवाल राहुल गांधी पर उठता है कि वह बार-बार विदेश जमीन पर सरजमीं की बुराई क्यों करते हैं. क्या इन आंकड़ों को भी राहुल गांधी झुठला देंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement