बेंगलुरु भगदड़ केस में कर्नाटक सरकार ने कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट, RCB को ठहराया जिम्मेदार, जानें और क्या है रिपोर्ट में
बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान 4 जून को मची भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है. इसमें कहा गया है कि RCB ने बिना पुलिस की अनुमति के सोशल मीडिया पर अचानक विक्ट्री परेड की घोषणा कर दी. इसी घोषणा के बाद लाखों की भीड़ स्टेडियम में जमा हो गई. जिसे कंट्रोल करना मुश्किल हो गया और 11 लोगों की मौत हो गई.
1752740391.jpg)
बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान 4 जून को मची भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है. यह भगदड़ RCB की विक्ट्री परेड से ठीक पहले हुई थी. सरकार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में कई गंभीर लापरवाहियों का उल्लेख किया गया है, जो इस अव्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार मानी जा रही हैं.
हैरान करने वाली बात ये है कि इस पूरी घटना में विराट कोहली का नाम भी सामने आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली ने वीडियो में फैन्स से फ्री में विक्ट्री परेड में आने की अपील की.
भगदड़ के लिए RCB जिम्मेदार!
दरअसल 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ हो गई थी. जिसपर अब RCB को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने जिम्मेदार ठहराया था. CAT ने कहा कि RCB ने बिना पुलिस की अनुमति के सोशल मीडिया पर अचानक विक्ट्री परेड की घोषणा कर दी. इसी घोषणा के बाद लाखों की भीड़ स्टेडियम में जमा हो गई. इसी दौरान भगदड़ मच गई. जिससे 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं 47 लोग घायल हो गए.
रिपोर्ट में क्या है?
बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मनाने के दौरान हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में कई गंभीर लापरवाहियों और प्रशासनिक बदइंतज़ामी का खुलासा हुआ है. सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था में खामियों और भीड़ नियंत्रण के असफल प्रबंधों ने इस अफरा-तफरी को जन्म दिया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इवेंट आयोजक DNA Networks Pvt. Ltd ने 3 जून को पुलिस को सिर्फ सूचना दी, लेकिन 2009 के आदेश के मुताबिक जरूरी इजाजत नहीं ली. इस कारण पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया. इसके बावजूद RCB ने सोशल मीडिया पर 4 जून को सार्वजनिक रूप से इवेंट का प्रचार किया. विराट कोहली ने वीडियो में फैन्स से मुफ्त में आने की अपील की. जिसके बाद इवेंट में उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ी, जिससे व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई.
रिपोर्ट में बताया गया कि कार्यक्रम शुरू होने से थोड़ी देर पहले, दोपहर 3:14 बजे आयोजकों ने अचानक ऐलान किया कि स्टेडियम में एंट्री के लिए पास जरूरी होगा. इससे लोगों में अफरातफरी मच गई. जिससे ये हादसा हो गया. रिपोर्ट में कहा गया कि RCB, DNA और KSCA (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) के बीच समन्वय की भारी कमी रही. गेट खोलने में देरी और अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल हुए. हालात और न बिगड़ें, इसलिए पुलिस ने छोटा और सीमित कार्यक्रम करवाने की इजाजत दी थी. घटना के बाद मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच शुरू हुई, FIR दर्ज हुई, कुछ पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हुई, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव को सस्पेंड किया गया, इंटेलिजेंस चीफ का तबादला हुआ और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया गया.