Advertisement

‘प्लीज इंतजार कीजिए, मैं कॉल करूंगा…’ राहुल का डीके शिवकुमार को मैसेज, कर्नाटक में CM बदलने पर क्या कहा?

कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर जारी खींचतान के बीच राहुल गांधी ने डीके शिवकुमार को मैसेज किया है. इसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या सिद्धारमैया अपनी कुर्सी छोड़ देगें?

26 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:18 AM )
‘प्लीज इंतजार कीजिए, मैं कॉल करूंगा…’ राहुल का डीके शिवकुमार को मैसेज, कर्नाटक में CM बदलने पर क्या कहा?

कर्नाटक (Karnataka) एक बार फिर राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर चर्चा में हैं. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच जारी खींचतान में अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एंट्री हो गई है. राहुल गांधी ने डीके शिवकुमार को बड़ा संदेश भेजा है. इसके बाद डीके शिवकुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. 

राहुल गांधी ने डीके शिवकुमार को मैसेज किया है. उन्होंने मैसेज में कहा है- प्लीज आप (डीके शिवकुमार) इंतजार करिए, मैं आपको फोन करूंगा. अब राहुल गांधी ने मामले में पानी के छींटे मारकर इसे कुछ ही दिन के लिए ठंडा किया है या फिर इस विवाद को हमेशा के लिए सुलझाने की पहल की है यह तो राहुल गांधी की कॉल के बाद ही साफ होगा. 

डीके शिवकुमार का आया रिएक्शन 

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, कोई भ्रम नहीं है. किसी को किसी चीज की मांग नहीं करनी चाहिए. कोई ग्रुप नहीं है. सिर्फ एक ग्रुप है कांग्रेस, हमारे ग्रुप में 140 विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- तू डाल-डाल, मैं पात-पात.., कर्नाटक की कुर्सी के लिए आपस में भिड़े सिद्धारमैया-शिवकुमार, अब कांग्रेस हाईकमान की एंट्री

बताया जा रहा है डीके शिवकुमार कर्नाटक के घटनाक्रम को लेकर  लंबे समय से राहुल गांधी से बात करने की कोशिश कर रहे थे. अब राहुल ने अपने तरीके से विवाद को सुलझाने के लिए उन्हें एक मैसेज करते हुए बातचीत का आश्वासन दिया है. 

क्या दिल्ली आएंगे डीके शिवकुमार? 

कर्नाटक में CM पद पर बदलाव की मांग लेकर डीके शिवकुमार दिल्ली आने की तैयारी कर रहे थे. 29 नवंबर को दिल्ली उनके दिल्ली आने की चर्चा है. वह सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से चर्चा के बाद कर्नाटक के मामले का समाधान करेंगे. 

दिल्ली पहुंच रहे कई विधायक

कर्नाटक में डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग लेकर कई विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. विधायक राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की कोशिश में हैं. हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे से उनकी मुलाकात हुई है. अभी और भी विधायक दिल्ली आ सकते हैं. 

क्या डीके शिवकुमार को कुर्सी सौंप देंगे सिद्धारमैया? 

यह भी पढ़ें

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के गठन के साथ ही सत्ता की साझेदारी की बात हुई थी. हालांकि इस समझौते का कभी सार्वजनिक ऐलान नहीं किया गया. इसके तहत ढाई साल सिद्धारमैया मुख्यमंत्री रहेंगे और ढाई साल डीके शिवकुमार. 20 नवंबर को सिद्धारमैया सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं. इसके बाद चर्चा तेज होने लगी कि मुख्यमंत्री बदला जाएगा. अब देखना होगा गेंद किसके पाले में जाएगी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें