कंगना रनौत को हाईकोर्ट से झटका, मानहानि मामले को रद्द करने से किया इनकार, फिर शुरु होगा ट्रायल!
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने एक मानहानि मामले को रद्द करने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. यह मामला किसान आंदोलन के दौरान कंगना के एक 'एक्स' पोस्ट से जुड़ा है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और बीजेपी सांसद आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं, बीते कई दिनों से एक्ट्रेस अपने राजनीति से जुड़े एक्सपीरियंस पर शेयर कर सुर्खियों में छाई हुई हैं.
कंगना को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका
वहीं अब एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने एक मानहानि मामले को रद्द करने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. यह मामला किसान आंदोलन के दौरान कंगना के एक 'एक्स' पोस्ट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने बुजुर्ग महिला मोहिंदर कौर की तस्वीर पर टिप्पणी की थी. साल 2021 में केस दर्ज कराया गया था.
मोहिंदर कौर पर विवादित बयान का है मामला
साल 2021 में दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने मोहिंदर कौर की तस्वीर का जिक्र करते हुए विवादास्पद टिप्पणी की थी. जिसमें दावा किया था कि महिलाओं को आंदोलन में भाग लेने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं.
कंगना ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी
मोहिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था, जिसे कंगना ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. कंगना ने इस केस को रद्द करने की मांग करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उनकी दलील थी कि उनका 'एक्स' पोस्ट अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में था और इसमें मानहानि का कोई इरादा नहीं था.
हाईकोर्ट ने कंगना की याचिका को किया ख़ारिज
हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद कंगना की याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने माना कि मानहानि का मामला प्रथम दृष्टया बनता है और इसे रद्द करने का कोई आधार नहीं है. इस फैसले के बाद कंगना को मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब इस मामले में रुका हुआ ट्रायल फिर से शुरू होगा. मोहिंदर कौर के वकील ने कहा कि यह फैसला न केवल उनके लिए, बल्कि उन सभी के लिए महत्वपूर्ण है जो सोशल मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों से प्रभावित होते हैं.
कई जगहों पर कंगना के ख़िलाफ़ केस दर्ज हुए थे
किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए विवादित टिप्पणी की थी. आंदोलन में शामिल लोगों को उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बताया था. बठिंडा में ही नहीं, कंगना रनौत के विवादित बयान के कारण कई जगहों पर उनके खिलाफ कानूनी शिकायतें दर्ज कराई गई थीं. बुलंदशहर और आगरा की कोर्ट में किसानों ने महिलाओं के अपमान का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था.
बीजेपी के टिकट पर कंगना ने लड़ा था चुनाव!
बता दें कि कंगना रनौत ने साल 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. एक्ट्रेस ने चुनाव के दौरान जमकर प्रचार किया था. पीएम मोदी ख़ुद एक्ट्रेस के लिए प्रचार करने मंडी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कंगना के लिए लोगों से वोट अपील भी की थी. कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के साथ हुआ था. लेकिन एक्ट्रेस ने काफी बड़े मार्जन से उन्हें मात दे दी थी.
इमरजेंसी में नज़र आईं थी कंगना!
इस साल की शुरुआत में कंगना फिल्म इमरजेंसी नाम की फिल्म में नज़र आईं थीं, जिसे फैंस और क्रिटिक्स की तरफ़ से मिले झुले रिएक्शन मिले थे. इस फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आई थी. ये फिल्म 1975 में लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड दी थी. इस फिल्म कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयसर तलपड़े और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स नज़र आए थे.
इस फिल्म में काम करने के साथ साथ कंगना ने इसे डायरेक्ट भी किया था. थियेटर्स पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस की इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया था. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल ना दिखा पाई हो, लेकिन फिल्म में कंगना की एक्टिंग जमकर तारीफ़ हुई थी. ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ हुई थी.
हॉलिवुड में कंगना रनौत की एंट्री!
बता दें कि जल्द ही कंगना रनौत हॉलिवुड में डेब्यू करने वाली हैं, एक्ट्रेस के हाथ एक बड़ी फिल्म हॉलिवुड फिल्म लग गई है, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल कंगना Blessed Be The Evil नाम की फिल्म हॉलिवुड फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना को डराती नजर आएंगी. हॉरर ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म में कंगना के साथ टीन वुल्फ फेम एक्टर टायलर पोसी और हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन दिखाई देंगी. इस फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों में शुरू होने वाली है, इस हॉरर ड्रामा को अमेरिका में ही शूट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
कंगना की नई फिल्में!
बताते चलें की कंगना रनौत के पास बॉलीवुड फिल्मों की भी कमी नहीं है. एक्ट्रेस के पास भारत भाग्य विधाता, Sita The Incarnation, आपराजित अयोध्या जैसी नाम की फिल्में भी है, इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही आर माधवन के साथ एक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की है, वो जल्द ही प्रोड्यूर संदीप सिंह के साथ भी एक एक्शन फिल्म लेकर आ रही हैं. ये फिल्में साल 2026 में रिलीज होंगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें