Advertisement

राममंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, पीएम मोदी, सीएम योगी ने जताया दुख

9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की नींव के लिए पहली रामशिला ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल ने राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, 7 जनवरी 2025 को उनका निधन हो गया, कामेश्वर चौपाल के निधन पर सीएम योगी, पीएम मोदी ने दुख जताया

08 Feb, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:18 PM )
राममंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, पीएम मोदी, सीएम योगी ने जताया दुख

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और पूर्व बिहार विधान परिषद के सदस्य, राममंदिर की आधाशिला में पहली ईंट रखने वाले दलित नेता कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया ।9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की नींव के लिए पहली रामशिला ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल ने राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वो संघ, विश्व हिन्दू परिषद के बड़े नाम में से एक थे, और VHP के प्रांतीय अध्यक्ष भी रहे, इसके अलावा दो बार बिहार विधान परिषद में विधायक भी रहे, और सांसद भी बने ।

वहीं राम मंदिर का निर्माण जब शुरु हुआ और ट्रस्ट बनाया गया तो कामेश्वर चौपाल को राम मंदिर ट्रस्ट में स्थायी सदस्य नियुक्त किया गया, ऐसे में उनके निधन पर बीजेपी, VHP, संघ, पीएम मोदी और सीएम योगी ने गहरा दुख प्रकट किया है, पीएम मोदी ने लिखा, भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल के निधन से अत्यंत दुख हुआ है, वे एक अनन्य रामभक्त थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया, दलित पृष्ठभूमि से आने वाले कामेश्वर समाज के वंचित समुदायों के कल्याण के कार्यों के लिए भी हमेशा याद किए जाएंगे, शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं ओम शांति!"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य और 9 नवंबर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त कामेश्वर चौपाल का निधन अत्यंत दुःखद है, उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी कामेश्वर चौपाल के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। 7 फरवरी, 2025 को 68 साल की उम्र में कामेश्वर चौपाल ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली, वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे,  बताते चलें कि, कामेश्वर चौपाल ही वो शख्स थे, जिन्होंने रोटी के साथ राम का नारा दिया था, आज उनके निधन पर बीजेपी, संघ, वीएचपी में शोक की लहर है, सभी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट कर रहें हैं 



 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें