अहमदाबाद प्लेन क्रैश के हफ्ते भर बाद ही Air India SATS अधिकारियों की डीजे पार्टी, VIDEO देख भड़के लोग
विमान हादसे के बाद जहां देशभर में शोक की लहर है, वहीं 20 जून को गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया एसएटीएस कार्यालय में आयोजित एक डीजे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Follow Us:
जहां एक ओर देश अब भी अहमदाबाद विमान हादसे के दर्द से उबर नहीं पाया है, वहीं एयर इंडिया एसएटीएस के शीर्ष अधिकारियों का डीजे पार्टी में थिरकते हुए एक वीडियो सामने आने से आम लोगों और पीड़ित परिवारों में आक्रोश फैल गया है.
प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया की डीजे पार्टी
अहमदाबाद से 12 जून को लंदन जा रही फ्लाइट एआई-171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस भयावह हादसे में 241 यात्रियों सहित कई लोगों की मौत हो गई थी.
एयर इंडिया की डीजे पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
हादसे के बाद जहां देशभर में शोक की लहर है, वहीं 20 जून को गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया एसएटीएस कार्यालय में आयोजित एक डीजे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
एयर इंडिया ने सीनियर अधिकारियों ने जमकर की पार्टी
इस पार्टी में एयर इंडिया एसएटीएस के सीओओ अब्राहम जकारिया, सीएफओ और बेंगलुरु एयरपोर्ट लिमिटेड के जीएम सम्प्रीत कोटियन जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
हादसे के कुछ दिनों बाद ही यह जश्न मनाना न केवल असंवेदनशील माना जा रहा है, बल्कि इससे लोगों में यह संदेश गया है कि कंपनी अपने कर्तव्यों और पीड़ित परिवारों की भावनाओं के प्रति पूर्णत: उदासीन है.
It has only been a few days since the tragic Ahmedabad plane crash.
— Squint Neon (@TheSquind) June 22, 2025
Many families have not yet been able to see their loved ones for the last time; several bodies have still not been handed over.
Grief hangs heavy in households, funeral pyres are yet to cool. And at such a… pic.twitter.com/rrlekBNAeD
एयर इंडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
एयर इंडिया एसएटीएस वही कंपनी है जो हादसे का शिकार हुए 787 ड्रीमलाइनर की ग्राउंड हैंडलिंग और उसके लोड शीट के लिए जिम्मेदार थी. अब इस डीजे पार्टी की खबर ने कंपनी को दोहरे विवादों में ला खड़ा किया है. एक ओर संचालन से जुड़ी जिम्मेदारी और दूसरी ओर व्यवहार में गंभीर असंवेदनशीलता.
एयर इंडिया एसएटीएस ने मांगी माफ़ी
एयर इंडिया एसएटीएस ने अपने बचाव में बयान जारी करते हुए कहा, "हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से अवगत हैं. यदि इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो हम इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं."
अब भी गुजरात सरकार, एनडीआरएफ और फॉरेंसिक टीमें लगातार काम कर रही हैं, ताकि सभी शवों की पहचान की जा सके और उन्हें उनके परिजनों को सौंपा जा सके. अब तक 251 शवों का डीएनए सैंपल मिल चुके हैं. इसमें विमान में सवार यात्रियों के अलावा विमान की चपेट में आकर जान गंवाने वाले बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रों के शव भी शामिल हैं जिनकी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें