Advertisement

जाति के मुद्दे पर पत्रकार Rajdeep Sardesai की एंट्री, Rahul Gandhi को दी तगड़ी नसीहत

जाति के मुद्दे पर जिस तरह से अखिलेश यादव सदन में बौखलाए, उतना तो खुद कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी भी नहीं तिलमिलाए, उन्होंने तो बड़ी ही चालाकी के साथ इस मसले पर जवाब दिया और इसे खुद को मिली गाली से जोड़ दिया, जिसकी तारीफ भी की पत्रकार राजदीप सरदेसाईन ने तो वहीं नसीहत भी दे डाली।

ज्यादा दिन नहीं बीते हैं अभी कुछ ही दिनों पहले की बात है जब लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बजट पर संसद में बोल रहे थे। और बजट से पहले होने वाले हलवा सेरेमनी में मौजूद अफसरों पर सवाल उठाते हुए उनकी जाति पूछने लगे थे। कि कौन दलित है? कौन आदिवासी है? और कौन पिछड़े समाज से है? भरी संसद में बजट तैयार करने वाले अफसरों की जाति पूछने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जब पलट कर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उनकी जाति पूछ ली तो पूरा विपक्ष जैसे आसमान सर पर उठा कर नाचने लगा। सपाई मुखिया अखिलेश यादव तो इस कदर चीखने चिल्लाने लगे जैसे मानो किसी ने उन्हीं की जाति पूछ ली हो।

संसद में जाति वाले सवाल पर मच गया बवाल

बात राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जाति पूछने की थी और सदन में चीखने चिल्लाने लगे अखिलेश यादव जो खुद पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को पीडीए बताकर जाति पर राजनीति करते रहे हैं और पत्रकारों से भी उनकी जाति पूछते रहते हैं।जाति के मुद्दे पर जिस तरह से अखिलेश यादव सदन में बौखलाए, उतना तो खुद कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी भी नहीं तिलमिलाए। उन्होंने तो बड़ी ही चालाकी के साथ इस मसले पर जवाब दिया और इसे खुद को मिली गाली से जोड़ दिया।

राहुल गांधी के इस जवाब की पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने तारीफ करते हुए कहा - नफरत की राजनीति के खिलाफ कड़ा रुख और अधिक सहानुभूति समावेशी भारत पर उनका ध्यान तारीफ के काबिल है।

राहुल के जवाब की तारीफ करने वाले पत्रकार राजदीप सरदेसाई इसी ट्वीट में उन्हें जाति पर राजनीति करने पर लताड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने आगे लिखा-जब यही राहुल गांधी उन लोगों की जाति की पहचान पर सवाल उठाना शुरू करते हैं जो देश के बजट निर्माता हैं तो आपको आश्चर्य होता है कि क्या वह पहचान की राजनीति को एक गैर-गंभीर दायरे में ले जा रहे हैं, हर समय सामाजिक न्याय के लिए लड़ें लेकिन लड़ाई लड़ने के लिए सही कारण खोजें, जातिगत असमानता की लड़ाई खोखली बयानबाजी और त्रुटिपूर्ण तर्क तक सीमित ना करें।

पत्रकार राजदीप सरदेसाई की पत्नी सागरिका घोष ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से सांसद हैं। और लगातार मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाती हैं। यही वजह है कि पत्रकार राजदीप सरदेसाई को भी आमतौर पर मोदी विरोधी पत्रकार माना जाता है। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जाति पर राजनीति करने वाले राहुल गांधी को लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी क्योंकि ये बात वो भी जानते हैं कि जाति जनगणना कराना एक बड़ा मुद्दा है लेकिन इस मुद्दे के बीच हलवा सेरेमनी को लाकर राहुल गांधी ने इस मुद्दे को की गंभीरता को कम करते हुए मजाक की ओर ले जाने की कोशिश की। जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद सिर पकड़ कर बैठ गईं। जैसे मानो ये कह रही हों कि नेता विपक्ष होकर राहुल गांधी ये कैसी मजाक की बात कर रहे हैं।

जाति जनगणना की बात करते करते। हलवा सेरेमनी पर अटके राहुल गांधी को संसद में जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ इसी तरह से मुंहतोड़ जवाब दिया। तो वहीं दूसरी तरफ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी जाति जनगणना जैसे गंभीर मुद्दे के बीच हलवा लाने वाले राहुल गांधी को तगड़ी नसीहत देते हुए कहा उनकी ये हरकत चौंकाने वाली है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →