Advertisement

झारखंड: रेलवे कोयला साइट पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के छह शूटर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी टोरी साइडिंग में दोबारा गोलीबारी और लूट की योजना बना रहे थे.

12 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:46 AM )
झारखंड: रेलवे कोयला साइट पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के छह शूटर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

झारखंड के लातेहार जिले की पुलिस ने कुख्यात राहुल सिंह गैंग के छह गुर्गों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. 

कुख्यात राहुल सिंह गैंग के छह गुर्गों गिरफ्तार

इन्हीं अपराधियों ने कुछ दिन पहले रंगदारी की मांग को लेकर जिले के टोरी स्थित रेलवे साइडिंग में वाहनों पर गोलीबारी की थी. कई अन्य आपराधिक घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता रही है. लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में लोहरदगा निवासी मो. शाहिद अंसारी, शमशाद अंसारी और मो. मोजम्मिल अंसारी, गुमला निवासी नितेश उरांव, लातेहार निवासी तरुण यादव और मनोज तुरी शामिल हैं. इनके पास से से दो पिस्तौल और छह गोलियों समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई 

बताया गया कि पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली कि राहुल सिंह गिरोह के अपराधी जिले के चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास बैठकर बड़ी घटना अंजाम देने की तैयारी कर रही है. उन्होंने तुरंत एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. टीम ने जब छापेमारी की तो अपराधी भागने लगे, लेकिन उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है.

अपराधियों ने काबुल किया अपना जुर्म 

यह भी पढ़ें

पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि टोरी रेलवे साइडिंग में फायरिंग के बाद भी उन्हें रंगदारी नहीं मिली, तो उन्होंने दूसरी बार हमले की योजना बनाई थी. अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली छापेमारी टीम में एसडीपीओ अरविंद कुमार, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, अजीत कुमार, सरोज कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार बाबू ओम, शिव कुमार, राहुल कुमार दुबे के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें