अचानक बीमार हुए झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन... एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया, विधानसभा के मानसून के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
झारखंड विधानसभा में गुरुवार को अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें तुरंत रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत स्थिर होने के बाद शुक्रवार को उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया. इस दौरान कई विधायक और मंत्री, साथ ही सीएम हेमंत सोरेन भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे.
Follow Us:
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें तुरंत रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उनकी हालत स्थिर थी, लेकिन बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को उन्हें दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया.
एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हफीजुल हसन को एयर एंबुलेंस के जरिए रांची से दिल्ली लाया गया. इस दौरान उनके स्वास्थ्य की निगरानी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कर रही थी. पारस अस्पताल में इलाज के दौरान कई विधायक और मंत्री हफीजुल हसन से मिलने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उनकी हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे और उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने चले गए.
कौन हैं हफीजुल हसन
हफीजुल हसन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. हेमंत सोरेन सरकार में उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के पद के साथ-साथ खेल और युवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. हफीजुल हसन के पिता हाजी हुसैन अंसारी भी हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. पिता के निधन के बाद मधुपुर विधानसभा सीट से हफीजुल हसन को टिकट दिया गया था, जिस पर उन्होंने जीत हासिल कर पिता की राजनीतिक विरासत को बनाए रखा.
यह भी पढ़ें
बता दें कि हफीजुल हसन के दिल्ली ले जाने के बाद उनके स्वास्थ्य की निगरानी और उपचार पर पूरी नजर रखी जा रही है. राजनीतिक हलकों में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है, जबकि जनता और समर्थक उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. अब सबकी निगाहें हफीजुल हसन की हालत और आगामी इलाज पर टिकी हुई हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें