Advertisement

जालंधर में पुलिस का एक्शन मोड ऑन – 100 अवैध हथियार बरामद, 80 तस्कर गिरफ्तार कर अपराध पर कसा शिकंजा

जालंधर में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक अवैध हथियार बरामद किए और 80 तस्करों को गिरफ्तार किया. इस बड़े ऑपरेशन ने अपराधियों के नेटवर्क को झटका दिया है. पुलिस ने कहा कि यह अभियान अपराध और हथियार तस्करी को खत्म करने की दिशा में अहम कदम है.

Author
20 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:50 PM )
जालंधर में पुलिस का एक्शन मोड ऑन – 100 अवैध हथियार बरामद, 80 तस्कर गिरफ्तार कर अपराध पर कसा शिकंजा

पंजाब के जालंधर में अवैध हथियारों और नशा तस्करी के खिलाफ जालंधर पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में अभूतपूर्व कार्रवाई की है. विभिन्न अभियानों में 100 से अधिक अवैध हथियार जब्त किए गए हैं, जबकि 80 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. यह ताबड़तोड़ कार्रवाई 'युद्ध नशिया विरुद्ध' अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत सीआईए स्टाफ और क्राइम ब्रांच की टीमों ने अंतरराज्यीय गिरोहों का भंडाफोड़ किया. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसे अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश बताया है.

अभियान की शुरुआत :

जालंधर पुलिस ने जनवरी 2025 से अब तक चली अपनी विशेष ड्राइव में खुफिया सूचनाओं के आधार पर दर्जनों छापेमारी कीं. सीआईए स्टाफ की टीमों ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार से जुड़े हथियार तस्करी नेटवर्क को निशाना बनाया. इन कार्रवाइयों में न केवल देसी पिस्तौलें और रिवॉल्वर जब्त हुए, बल्कि नशा तस्करों के साथ-साथ हथियार सप्लायर्स को भी पकड़ा गया. पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि यह अभियान नशा और हथियारों की दोहरी समस्या से निपटने के लिए शुरू किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप अपराध दर में कमी आई है.

80 तस्करों का जाल फंसा

पिछले आठ महीनों में जालंधर पुलिस ने 80 से अधिक तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. इनमें से कई कुख्यात गैंगस्टरों के गुर्गे थे, जो हथियारों की सप्लाई के जरिए फिरौती वसूली और लूटपाट में लिप्त थे. उल्लेखनीय गिरफ्तारियां इस प्रकार हैं :

  • अगस्त 2025 : जालंधर सीआईए ने गैंगस्टर गोपी से जुड़े 5 तस्करों को पकड़ा, उनके पास से 7 अवैध हथियार बरामद.
  • जुलाई 2025 : क्राइम ब्रांच ने 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, 5 किलो हेरोइन, 2 किलो अफीम और 1 पिस्तौल जब्त.
  • मई 2025 : 3 तस्कर पकड़े गए, 150 ग्राम हेरोइन और 4 अवैध पिस्तौलें बरामद.
  • अगस्त 2025 : फिरौती मांगने वाले गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, हथियारों के साथ कार जब्त.

इन कार्रवाइयों से कुल 80 गिरफ्तारियां हुईं, जिनमें 40 से ज्यादा हथियार तस्कर शामिल हैं. पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह इंटरनेट और बसों के जरिए हथियार मंगाते थे.

100 से अधिक हथियारों का जखीरा

पुलिस की तलाशी अभियानों में 100 से ज्यादा अवैध हथियार बरामद हुए, जिनमें, 32 बोर की पिस्तौलें, रिवॉल्वर, देसी कट्टे और सैकड़ों जिंदा कारतूस शामिल हैं.  

  • जुलाई 2025 : 1 देसी पिस्तौल और 6 कारतूस.
  • मई 2025 : 4 पिस्तौलें और 8 राउंड.
  • अन्य अभियान : 10 देसी पिस्तौलें (दिसंबर 2023 से जुड़े केस में), 5 पिस्तौलें और 10 मैगजीन.  

ये हथियार मुख्य रूप से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाए जाते थे. पुलिस ने कई डमी खातों और वाहनों को भी जब्त किया, जो तस्करी के साधन थे.

गिरोहों का पर्दाफाश :

पुलिस की कार्रवाइयों से कई बड़े गिरोह बेनकाब हुए. गैंगस्टर गोपी, लॉरेंस बिश्नोई और बबीहा गैंग से जुड़े सदस्यों को पकड़ा गया. एक अंतरराज्यीय रैकेट मई 2024 में भंडाफोड़ हुआ, जिसमें एमपी से हथियार सप्लाई होती थी. इसके अलावा, फिरौती मांगने वाले गिरोह अगस्त 2025 में पकड़े गए, जो नाबालिग अपहरण से जुड़े थे. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि ये गिरोह नशा तस्करी के साथ हथियारों का इस्तेमाल कर अपराध बढ़ा रहे थे. पूछताछ से और फरार सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. 

पुलिस की अपील :

पुलिस ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें. हेल्पलाइन 112 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है. आयुक्त धनप्रीत कौर ने कहा, "ये कार्रवाइयां अपराधियों को डराने के लिए हैं. हम नशा और हथियार तस्करी को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. " भविष्य में और सघन गश्त का ऐलान किया गया है. 

यह भी पढ़ें

मयह ताबड़तोड़ कार्रवाई पंजाब में अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण है. 100 से ज्यादा हथियार जब्त और 80 तस्कर गिरफ्तार होने से इलाके में सुरक्षा मजबूत हुई है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराज्यीय सहयोग बढ़ाने की जरूरत है. जालंधर पुलिस का यह अभियान अन्य जिलों के लिए मिसाल बनेगा.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें