जयपुर- 500 से ज्यादा बांग्लादेशियों और रोहिंग्या की गिरफ्तारी, राजस्थान पुलिस के एक्शन से हड़कंप
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने 500 से अधिक बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पुछताछ कर रही है।
Follow Us:
राजस्थान की राजधानी जयपुर से पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जयपुर पुलिस ने तगड़ा एक्शन लेते हुए हार्डकोर अपराधियों और संदिग्ध लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कई थानों की पुलिस मिलकर इस बड़े मिशन को अंजाम दिया है। पुलिस ने 500 से ज्यादा बांग्लादेशियों और रोहिंग्या की गिरफ्तारी की है। इन लोगों से पुछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
अवैध रूप से शर्णार्थी बने अपराधियों पर चला हंटर
राजधानी जयपुर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। इसपर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अभियान चलाया गया। जयपुर पुलिस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सिटी कुवंर राष्ट्रदीप के अनुसार इस अभियान के तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे गहन पुछताछ कर रही है।
जिला दक्षिण और उत्तर से भी संदिग्ध गिरफ्तार
इधर, जिला दक्षिण के सोडाला थाना क्षेत्र में 394 रोहिग्यां नागरिकों को पकड़ा गया, जो अवैध रूप से शरणार्थी बनकर रह रहे थे। उधर उत्तर जिले से भी सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वाला बांग्लादेशी फजर अली को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि फजर अली जेडीए कॉलोनी बक्सावाला सांगानेर में अवैध रूप से रहता था। इसी तरह जयपुर के उत्तर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी 250 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ में जुट गई हैं।
बता दें कि अवैध रूप से बांग्लादेशियों और रोहिंग्या के उपर पुलिस का ये तगड़ा एक्शन है। देश वैसे भी ऐसे शर्णार्थियों से परेशान है। झारखंड और उत्तराखंड जैसे राज्य इन अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या के कारण डेमोग्राफिक चेंज से गुजर रहा है। ऐसे में जयपुर पुलिस के इस एक्शन से राज्य के साथ साथ पूरे देश के अवेध शर्णार्थियों में डर का माहौल है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें