जगन्नाथ मंदिर को मिली उड़ाने की धमकी...सड़क पर उतरे बख्तरबंद वाहन और ब्लैक कमांडो, बम स्क्वॉड से भी हो रही जांच
पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सड़कों पर बख्तरबंद वाहन और ब्लैक कमांडो की तैनाती कर दी गई है. सरकार और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मंदिर की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
Follow Us:
सनातन धर्म के महत्वपूर्ण आस्था के केंद्रों में से एक ओडिश के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर पर कुछ अवांछित तत्वों की नजर पड़ गई है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर जगन्नाथ मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी ने हड़कंप मचा दिया था.
जगन्नाथ मंदिर परिसर में बख्तरबंद वाहन की तैनाती
अब मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बीजेपी सरकार ने मंदिर परिसर और आपसाप के इलाकों में सक्रियता बढ़ा दी है. बख्तरबंद वाहन, बम स्क्वॉड, पुलिस सहित तमाम एजेंसियों की तैनाती कर दी गई है.
एक आरोपी हिरासत में
इतना ही नहीं पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया पर दी गई धमकी के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. सरकार ने साफ कर दिया है कि जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को सामने आए एक फेसबुक पोस्ट में न केवल जगन्नाथ मंदिर को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी, बल्कि बीजद के राज्यसभा सांसद सुभाषिश खुंटिया और पुरी के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर हमले की बात भी कही गई थी.
क्या बोले पुरी के SP?
वहीं मंदिर परिसर में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था और धमकी के मामले की जानकारी देते हुए एसपी प्रतीक सिंह ने कहा कि, "कुछ दिन पहले किसी ने भगवान जगन्नाथ मंदिर को लेकर धमकी भरा संदेश पोस्ट किया था और पुलिस की साइबर विंग तुरंत हरकत में आ गई...सोशल मीडिया पर एक संदेश भेजा गया जिसे बाद में हटा भी दिया गया. इस धमकी के पीछे के लोगों का पता लगाने के लिए डीएसपी सिटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है...हमने मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी है. एटीएस और बम निरोधक दस्ते समेत सभी सुरक्षा बल तैनात हैं... परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों की ठीक से जांच की जा रही है और सभी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. स्थिति हर जगह नियंत्रण में है..."
जांच में अब तक क्या पता चला है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि जिस महिला के सोशल मीडिया अकाउंट से यह पोस्ट किया गया था, उसने किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है. महिला का दावा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से फर्जी यूजर आईडी बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की हो सकती है. महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
वहीं इस मामले में पुरी पुलिस के साइबर विंग में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. वहीं पुलिस ने आगे बताया है कि मंदिर और आसपास के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा इंतजाम और मजबूत किए गए हैं.
सांसद खुंटिया की फौरन एक्शन की मांग!
वहीं सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मिली धमकी पर सांसद सुभाषिश खुंटिया ने कहा कि उन्होंने पुरी के पुलिस अधीक्षक से बात की है और फौरन एक्शन की मांग की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरा फोन कॉल भी मिला है.
यह भी पढ़ें
पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर को लेकर धमकी भरे सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, 'बख्तरबंद' गाड़ियों की तैनाती.#Puri #JagannathMandir pic.twitter.com/wNrmoJkKGB
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 21, 2026
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें