‘हिंदुस्तान जैसे भरोसेमंद पार्टनर के साथ रिश्ता गर्व की बात…’, अब साथ मिलकर आतंकवाद का खात्मा करेंगे भारत-स्पेन

स्पेन के विदेश मंत्री ने भारत को एक भरोसेमंद अंतरराष्ट्रीय साझेदार करार दिया है. उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश के साथ इस जटिल वैश्विक दौर में रिश्ते स्पेन के लिए बेहद अहम हैं. साथ ही, उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई का मुद्दा भी मजबूती से उठाया.

Author
21 Jan 2026
( Updated: 21 Jan 2026
01:55 PM )
‘हिंदुस्तान जैसे भरोसेमंद पार्टनर के साथ रिश्ता गर्व की बात…’, अब साथ मिलकर आतंकवाद का खात्मा करेंगे भारत-स्पेन
S Jaishankar And Jose Manuel Albares Delegation Level Talk (Screengrab)

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं. बुधवार को उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ डेलिगेशन स्तर की बातचीत की. इस बातचीत के दौरान आतंकवाद का मुद्दा केंद्र में रहा. स्पेनिश विदेश मंत्री के साथ चर्चा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दो टूक शब्दों में कहा कि दुनिया और दोनों देशों का साझा दुश्मन एक ही है— और वह है आतंकवाद. उन्होंने एक तरह से विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस को इसके खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ने का खुला निमंत्रण भी दिया.

आतंकवाद से लड़ाई में साथ आए भारत-स्पेन

गौरतलब है कि स्पेन भी बीते कुछ समय में आतंकी घटनाओं से जूझता रहा है. जयशंकर ने इस दौरान यह भी याद दिलाया कि भारत और स्पेन दोनों ही आतंकवाद के दंश को झेल चुके हैं. उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक साझा जिम्मेदारी है. बीते दिनों विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पोलैंड के डिप्टी प्रधानमंत्री को भी आतंकवाद के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस अपनाने की सख्त नसीहत दी थी और कहा था कि भारत के पड़ोस में आतंकवादी ढांचे को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए. अब स्पेन के साथ विदेश मंत्री स्तर पर इस मुद्दे का उठना उसी दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है.

स्पेन ने India-EU ट्रेड डील पर बड़ी बात कही

इस दौरान स्पेन के विदेश मंत्री ने एक भरोसेमंद अंतरराष्ट्रीय साझेदार के तौर पर भारत की बढ़ती अहमियत को रेखांकित किया और आपसी सहयोग को और गहरा करने की जरूरत पर जोर दिया. स्पेनिश विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-यूरोपीय यूनियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को अंतिम रूप देना दोनों पक्षों के लिए एक सकारात्मक और अहम कदम होगा. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हुई.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान अल्बेरेस ने कहा, “स्पेन के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह भारत जैसे भरोसेमंद देश के साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ाए, एक ऐसा देश जो अंतरराष्ट्रीय कानून में विश्वास करता है, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों को मानता है और बहुपक्षवाद का समर्थक है. यूरोपियन यूनियन के साथ मुक्त व्यापार समझौते का अंतिम समझौता एक बहुत अच्छा संकेत होगा, जिसे हम आगे बढ़ते हुए देखना चाहेंगे.”

स्पेन के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि एयरबस स्पेन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच साझेदारी सहयोग का एक ठोस उदाहरण है, जिसे दोनों देश आगे बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज जल्द ही भारत का दौरा करेंगे और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्पेन की यात्रा करेंगे.

अल्बेरेस ने कहा, “हम यूरोपियन यूनियन के साथ-साथ बहुपक्षीय मंचों पर भी द्विपक्षीय रूप से काम करते रहेंगे. हमें हिंद-प्रशांत महासागर पहल में शामिल होकर बेहद खुशी होगी और मैं इस मौके को यादगार बनाने के लिए आपके लिए यह चिट्ठी भी लाया हूं.”

दोस्ती के स्तर को बढ़ाना चाहेंगे: स्पेन के विदेश मंत्री

भारत-स्पेन संबंधों पर जोर देते हुए अल्बेरेस ने कहा, “हम अपने रिश्ते को एक रणनीतिक एसोसिएशन में अपग्रेड करने की इच्छा भी जाहिर करेंगे, जो हमारे दोस्तों के साथ सबसे ऊंचे स्तर का रिश्ता होता है, और भारत उसी श्रेणी में आता है.”

यह भी पढ़ें

इसके अलावा, विदेश मंत्री अल्बेरेस ने मुश्किल समय में भारत द्वारा स्पेन के लोगों के प्रति दिखाई गई एकजुटता के लिए आभार जताया. इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पेन के एडमुज में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें