Advertisement

'यदि वे चुप रहें तो यह उचित होगा...', बसपा प्रमुख मायावती ने स्वामी रामभद्राचार्य के मनुस्मृति पर दिए गए बयान पर जताया ऐतराज

स्वामी रामभद्राचार्य के मनुस्मृति और अंबेडकर पर दिए बयान पर सियासत गरमा गई है. बसपा प्रमुख मायावती ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि बाबा साहेब के संविधान निर्माण में अतुल्य योगदान की सही जानकारी न होने के कारण साधु-संतों को गलत बयानबाजी से बचना चाहिए और चुप रहना ही उचित होगा.

13 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:43 AM )
'यदि वे चुप रहें तो यह उचित होगा...', बसपा प्रमुख मायावती ने स्वामी रामभद्राचार्य के मनुस्मृति पर दिए गए बयान पर जताया ऐतराज

स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर मायावती ने जताया ऐतराज, चुप रहने की दी सलाह

स्वामी रामभद्राचार्य के मनुस्मृति और बाबासाहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान पर राजनीति गरमा गई है. इसे लेकर बसपा मुखिया मायावती ने कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने बिना नाम लिए हुए सलाह दी है कि भीमराव अंबेडकर के भारतीय संविधान के निर्माण में रहे उनके अतुल्य योगदान के बारे में सही जानकारी नहीं है. इसलिए उनके बारे में कोई भी गलत बयानबाज़ी से बचे और चुप रहें तो यह उचित होगा.

मायावती का कड़ा बयान

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहने हेतु विवादित बयानबाजी करने वाले कुछ साधु-संतों को परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के भारतीय संविधान के निर्माण में रहे उनके अतुल्य योगदान के बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण, इनको इस बारे में कोई भी गलत बयानबाजी आदि करने की बजाय, यदि वे चुप रहें तो यह उचित होगा.

जातिवाद और विद्वता पर टिप्पणी

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब के अनुयायी मनुस्मृति का विरोध क्यों करते हैं? उसे भी इनको अपनी जातिवादी द्वेष की भावना को त्याग कर ज़रूर समझना चाहिये. इसके साथ-साथ इन्हें यह भी मालूम होना चाहिये कि बाबा साहेब महान विद्वान व्यक्तित्व थे. इस मामले में कोई भी टीका-टिप्पणी करने वाले साधु-संत इनकी विद्वता के मामले में कुछ भी नहीं हैं. अतः इस बारे में भी कुछ कहने से पहले इनको ज़रूर बचना चाहिये, यही नेक सलाह है.

रामभद्राचार्य का विवादित बयान

ज्ञात हो कि एक निजी चैनल के कार्यक्रम में तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने अपने वायरल बयान में कहा कि स्मृति देश का पहला संविधान है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि मनु मनुस्मृति में ऐसी एक भी लाइन नहीं है जो कि भारतीय संविधान के खिलाफ हो. अंबेडकर साहब अगर संस्कृत जानते तो मनुस्मृति को जलाने की गलती नहीं करते. उनके इस बयान के बाद देश की राजनीति में उबाल आ गया. राजद, बसपा और अंबेडकर के पोते उन्हें घेरने में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें

स्वामी रामभद्राचार्य के बयान ने एक बार फिर संविधान, मनुस्मृति और अंबेडकर की विचारधारा को लेकर गहरी बहस छेड़ दी है. मायावती समेत कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने इसे न केवल असंवेदनशील बताया है बल्कि सामाजिक सौहार्द के खिलाफ भी करार दिया है. अब देखना होगा कि यह विवाद आगे किस मोड़ पर पहुंचता है और क्या साधु-संतों की ओर से कोई सफाई या पलटवार सामने आता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें