'अभी तो वॉर्म अप था...अबकी बार भगवान जानता है क्या होगा', मॉक ड्रिल से पहले दहाड़े राजनाथ सिंह, टेंशन में आया पाकिस्तान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद समुद्र के प्रहरियों से मिलने पहुंचे. पाकिस्तान जिससे सबसे ज्यादा खौफ खाता है वो है INS Vikrant, वहां खड़े होकर उन्होंने कहा कि अब तक जो हुआ वो सिर्फ Warm UP था, पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की तो वो करेंगे जिसके बारे में वो सच भी नहीं सकता, उसके साथ वो होगा जो सिर्फ भगवान जानता है.

Follow Us:
ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं की भूमिका और उनके बीच समन्वय गजब की रही. भारतीय वायु सेना ने आसमान से कहर बरपाया तो थल सेना ने जमीन से घेराबंदी की, वहीं नौसेना की खामोशी ही उसकी ऐसी ताकत थी कि पाक अपनी समुद्री सीमा से हिल नहीं पाया. इसी का श्रेय देने और जश्न मनाने आईएनएस विक्रांत पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन नेवी के कार्य, ताकत की सराहना की और कहा कि 1971 इसका गवाह है, कि जब Indian Navy हरकत में आई थी, तो पाकिस्तान एक से दो हो गया था. अगर ऑपरेशन सिंदूर में, भारतीय नौसेना अपने Form में आई होती, तो पाकिस्तान के दो टुकड़े ही न होते बल्कि मैं समझता हूँ शायद चार टुकड़े हो जाते.
‘भारत अब सहन नहीं करता, भारत अब सीधा जवाब देता है’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने INS Vikrant पर तैनात जवानों से कहा कि ‘मैं आप सभी को, Operation Sindoor की सफलता पर बधाई देता हूँ. पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद, जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, तो हमारी Armed Forces ने जिस गति, गहराई और स्पष्टता के साथ कार्रवाई की, वह अद्भुत था. उसने न केवल आतंकवादियों को, बल्कि उन्हें पालने-पोसने वाले सरपरस्तों को भी स्पष्ट संदेश दे दिया, कि भारत अब सहन नहीं करता, भारत अब सीधा जवाब देता है.
अब तक जो हुआ वो बस वॉर्म अप था…
रक्षा मंत्री ने इस दौरान पाकिस्तान को कोई भी हिमाकत न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में अब तक जो हुआ वो बस ट्रेलर था. उन्होंने कहा- ‘मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ, कि आप अपनी तैयारियों में कोई कमी न रखें. अब तक जो हुआ, वह तो Warm UP था, अगर पाकिस्तान से फिर से कोई जुर्रत की, तो इस बार Navy भी हरकत में आएगी, और फिर भगवान ही जानता है कि पाकिस्तान का क्या होगा.
#WATCH | Goa: "You should not leave any stone unturned in your preparations. Whatever has happened till now was just a warm-up. If Pakistan dares to do anything again, then this time the Navy will also get into action and then only God knows what will happen to Pakistan, " says… pic.twitter.com/MLX8znUbYh
— ANI (@ANI) May 30, 2025
‘भारत ने अपनी शर्तों पर सैन्य कार्रवाई रोकी…’
राजनाथ सिंह ने सीजफायर पर तमाम तरह के हो हल्ले पर विराम लगाते हुए कहा कि महज कुछ ही समय में, हमने पाकिस्तान के आतंकी अड्डे और उसके इरादों को ध्वस्त कर दिया. हमारा प्रहार इतना तगड़ा था, कि पाकिस्तान पूरी दुनिया से भारत को रोकने की गुहार लगाने लग गया. अंत में हमने अपनी शर्तों पर, मैं फिर दुहरा रहा हूँ, हमने अपनी Conditions (शर्तों) पर अपने ‘सैन्य कार्रवाई’ को रोका है. अभी तो हमारी सेनाओं ने अपनी आस्तीनें पूरी मोड़ी भी नहीं थी, अभी तो हमने अपना पराक्रम दिखाना शुरू भी नहीं किया था.
भारत जल-थल-नभ; किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार
रक्षा मंत्री ने इस दौरान अपने भुज एयर बेस के दौरे का जिक्र किया और कहा- अभी हाल ही मैं हमारी सेना के जवानों से मिलने गया था. फिर उसके बाद मैं भुज में हमारे Air warriors से मिलने गया था. और आज मैं हमारे Naval warriors के बीच में हूँ. मैं महसूस कर पा रहा हूँ, कि हमारी सेना का मनोबल यदि पहाड़ की तरह अडिग है, हमारी Airforce का मनोबल यदि आसमान की ऊँचाइयाँ छू रहा है, तो हमारी Navy का मनोबल भी समुद्र से अधिक गहरा और विशाल है. आपने दिखा दिया कि चाहे ज़मीन हो, आकाश हो, या समंदर, भारत कहीं भी, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इंडियन नेवी की खामोशी रह कर भी पाक फौज को किया ‘बोतल में बंद’
रक्षा मंत्री ने भारतीय नौसेना की ताकत के बारे में बात करते हुए कहा ‘जरा सोचिए कि जो (Indian Navy) खामोश रह कर भी किसी देश की फौज को ‘बोतल में बंद’ रख सकता है, वह जब बोलेगा, तो क्या नज़ारा होगा? इस बार तो पाकिस्तान को भारतीय नौसेना की fire power का सामना नहीं करना पड़ा, मगर दुनिया जानती है कि अगर पाकिस्तान ने इस बार कोई नापाक हरकत की, तो हो सकता है कि इस बार ओपनिंग हमारी नेवी के हाथों से हो.’
‘पाकिस्तान के आतंकी खेल की मियाद खत्म’
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान को यह साफ़ समझ लेने की ज़रूरत है, आतंकवाद के जिस ख़तरनाक खेल को वह आज़ादी के समय से खेलता आ रहा है, उसकी मियाद अब ख़त्म हो चुकी है. अब जब भी पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ किसी आतंकवादी हरकत को शह देगा, तो न केवल उसका ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ेगा बल्कि हर बार की तरह उसे मात का भी सामना करना पड़ेगा.
‘आतंकवाद से अपनी सुरक्षा का भारत को अधिकार’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकिस्तान की पोल खोलेते हुए कहा कि पाकिस्तान की धरती से भारत विरोधी गतिविधियां खुले आम चलाई जा रही हैं. भारत आतंकवादियों के ख़िलाफ़, सरहद और समंदर के इस पार और उस पार, दोनों तरफ़, हर तरह का ऑपरेशन चलाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है. आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपने नागरिकों की सुरक्षा करने के अधिकार को आज पूरी दुनिया Acknowledge कर रही है. इस काम को करने से आज भारत को दुनिया की कोई ताक़त रोक नहीं सकती.
‘हाफ़िज़ सईद और मसूद अज़हर जैसे आतंकवादियों को हमें सौंपे पाकिस्तान’
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के हक में यही बात होगी कि वह अपनी ज़मीन पर चल रही आतंकवाद की नर्सरी को अपने हाथों से उखाड़ फेंके. इसकी शुरुआत उसे हाफ़िज़ सईद और मसूद अज़हर जैसे आतंकवादियों को भारत के हाथों में सौंपने से करनी चाहिए. यह दोनों न केवल भारत में ‘मोस्ट वांटेड टेररिस्ट’ की सूची में हैं बल्कि ये UN की Designated Terrorist की लिस्ट में भी हैं.
उन्होंने आगे और कहा कि हाफ़िज़ सईद ‘मुंबई हमलों’ का गुनहगार है. समुंदर के रास्ते मुंबई में मौत बरसाने का जो गुनाह उसके संगठन ने किया है, उसका इंसाफ़ होना चाहिए. यह काम पाकिस्तान में नहीं हो सकता है. मुंबई हमलों के एक आरोपी तहव्वुर राणा को पिछले दिनों भारत लाया गया है. पाकिस्तान की ओर से बार-बार बातचीत की पेशकश की जा रही है. कल ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने फिर यह बात दोहराई है, मगर भारत ने साफ़ कह रखा है कि बात होगी, तो आतंकवाद पर होगी, PoK पर होगी. अगर पाकिस्तान बातचीत को लेकर गंभीर है, तो उसे हाफिज सईद और मसूद अज़हर जैसे आतंकवादियों को भारत के सुपुर्द करना चाहिए ताकि इंसाफ़ किया जा सके.
‘हर वो तरीका इस्तेमाल करेंगे जिसकी पाकिस्तान सोचेगा भी नहीं'
यह भी पढ़ें
आतंकवाद के खिला ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ सिर्फ़ एक military action नहीं है बल्कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत का Frontal Assault है. हम आतंकवाद के ख़िलाफ़ हर उस तरीक़े का इस्तेमाल करेंगे, जो पाकिस्तान सोच सकता है, मगर हम उन तरीकों का भी इस्तेमाल करने में भी संकोच नहीं करेंगे, जो पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता है. अंत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस बात को गाँठ बाँध कर रखे, कि हमारी Navy अगर एक ओर समंदर की तरह शांत है, तो दूसरी ओर वह समंदर की ही तरह सुनामी लाने की भी क्षमता रखती है.