'मुलायम की सरकार नहीं, जो गोली चलवा देंगे, हिम्मत है तो...', BJP जिलाध्यक्ष की फतेहपुर SP को सीधी चुनौती
यूपी के फतेहपुर में मकबरा विवाद बढ़ता जा रहा है. हिंदू संगठन इसे मंदिर बता रहे हैं. अब इसमें सियासत भी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एसपी को कहते दिख रहे हैं कि यह मुलायम सिंह यादव की सरकार नहीं है कि आप गोली चलवा देंगे. अगर हिम्मत है तो गोली चलवाइए.
Follow Us:
फतेहपुर स्थित मकबरे को ठाकुर जी का मंदिर बताते हुए पूजा कराने की घोषणा कुछ हिंदू संगठनों ने की थी. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के कहने पर ही इतने लोग जमा हुए थे.
मुलायम की सरकार नहीं, हिम्मत है तो गोली चलवाइए
सोमवार (11 अगस्त) को हिंदू संगठन समेत कई लोग फतेहपुर में मकबरा को मंदिर बताते हुए पूजा के लिए पहुंचे थे और वहां पुलिस बल भी पहले से तैनात थी. लेकिन मकबरे में कुछ लोगों के घुसने के बीच पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया.
SP, को धमकाते हुए
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) August 12, 2025
फतेहपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का वायरल हुआ
वीडियो सोशल मीडिया पर कल हुए बवाल के पहले इनके हीआह्वान पर पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता मकबरा पर pic.twitter.com/0B6IR2p7ea
इसी बीच अब फतेहपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का जिले के एसपी अनूप सिंह से बात करने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि "यह मुलायम सिंह यादव की सरकार नहीं है कि आप गोली चलवा देंगे. अगर हिम्मत है तो गोली चलवाइए".
मुखलाल पाल ने मकबरे पर पूजा करने की घोषणा की थी
मुखलाल पाल ने ही जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर 11 अगस्त को मकबरे में पूजा करने की घोषणा की थी और इन्हीं के आवाहन पर फतेहपुर में हिंदूवादी संगठनों के लोगों की भारी भीड़ यहां इकट्ठी हुई थी.
फिलहाल फतेहपुर पुलिस के हिसाब से इस पूरे मामले में कोई आरोपी नहीं हैं. सोमवार को दर्ज हुई एफआईआर में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का नाम शामिल नहीं है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें