अंतरिक्ष में भारत का कमाल… ISRO के बाहुबली रॉकेट ने भरी उड़ान, CMS-03 की लॉन्चिंग से कांपेंगे दुश्मन!

यह लॉन्चिंग सिर्फ एक मिशन नहीं, बल्कि भारत की टेक्नोलॉजिकल आत्मनिर्भरता की नई छलांग है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से भारत के सबसे भारी रॉकेट LVM3–M5 ने उड़ान भरी.

Author
03 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
10:27 AM )
अंतरिक्ष में भारत का कमाल… ISRO के बाहुबली रॉकेट ने भरी उड़ान, CMS-03 की लॉन्चिंग से कांपेंगे दुश्मन!

भारत के अंतरिक्ष इतिहास का एक और सुनहरा अध्याय लिखा गया. जब आकाश में भारत के सबसे भारी और पावरफुल रॉकेट LVM-3 ने उड़ान भरी. अतंरिक्ष एक बार फिर मेड इन इंडिया की ताकत का गवाह बना. 2 नंवबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से भारत के सबसे भारी रॉकेट LVM3–M5 ने उड़ान भरी. 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के बाहुबली रॉकेट की उड़ान ने इतिहास रच दिया. LVM3–M5 संचार उपग्रह CMS-03 को लेकर अंतरिक्ष की ओर रवाना हुआ. यह लॉन्चिंग सिर्फ एक मिशन नहीं, बल्कि भारत की टेक्नोलॉजिकल आत्मनिर्भरता की नई छलांग है. 

भारत की तकनीकी ने ऐसे किया कमाल 

सबसे पहले दोनों S200 सॉलिड बूस्टर और पेलोड फेयरिंग को रॉकेट ने सफलतापूर्वक अलग किया. इसके बाद  L110 लिक्विड स्टेज में पहुंचाया गया. इसके बाद L110 चरण बंद (shutoff) होते ही रॉकेट ने अपने अंतिम और सबसे उन्नत चरण, C25 क्रायोजेनिक स्टेज में एंट्री ली. 

  • LVM-3 तीन तरह के इंजन इस्तेमाल करता है- सॉलिड, लिक्विड और क्रायोजेनिक फ्यूल बेस्ड
  • यह रॉकेट लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में करीब 8,000 किलोग्राम
  • जियोसिंक्रोनस ऑर्बिट (करीब 36,000 किमी ऊंचाई) में 4,000 किलोग्राम तक का वजन ले जा सकता है

ISRO का यह ‘मॉन्स्टर रॉकेट’ है LVM-3 

LVM3–M5 वही रॉकेट है जिसने चंद्रमा पर भारत का सपना पहुंचाया. दोनों को यही रॉकेट लेकर गया था. ISRO का यह ‘मॉन्स्टर रॉकेट” अपने अब तक के सातों मिशनों में 100% सफलता हासिल कर चुका है. इसके अलावा इसी से GSAT-19 और GSAT-29 जैसे संचार उपग्रहों को भी लॉन्च किया गया था. 

साल 2022 में जब रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान वैश्विक लॉन्च विकल्प सीमित हो गए थे, तब ISRO ने इसी LVM-3 रॉकेट से ब्रिटेन की कंपनी के 72 सैटेलाइट्स को दो बार लॉन्च किया था. इस मिशन के बाद इस रॉकेट का नाम LVM-3 रखा गया था. 

भारत को नई ऊंचाई देगा CMS-03 सैटेलाइट 

CMS-03 सैटेलाइट देश के कोने-कोने तक इंटरनेट, टेलीविज़न और आपातकालीन संचार सेवाएं मुहैया कराने में बड़ा रोल अदा करेगा. यह सैटेलाइट भारत के सुदूर इलाकों में भी दूरसंचार सेवाओं को मजबूत करेगा. यह लॉन्च सिर्फ़ तकनीकी उपलब्धि नहीं बल्कि उस भारत की कहानी है जो अब किसी पर निर्भर नहीं है. आने वाले वर्षों में भारत की टेलीकॉम, इंटरनेट और ब्रॉडकास्ट सेवाओं को यह सैटेलाइट एक नई रफ्तार देगा. 


PM मोदी ने दी बधाई 

अतंरिक्ष में भारत की गौरवशाली उड़ान पर PM मोदी ने बेहद खुशी जताई. उन्होंने देशवासियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, हमारा अंतरिक्ष क्षेत्र हमें निरंतर गौरवान्वित करता है, भारत के सबसे भारी संचार उपग्रह, CMS-03 के सफल प्रक्षेपण पर ISRO को बधाई. 

हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की बदौलत, यह सराहनीय है कि हमारा अंतरिक्ष क्षेत्र उत्कृष्टता और नवाचार का पर्याय बन गया है. उनकी सफलताओं ने राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाया है और अनगिनत लोगों को सशक्त बनाया है. सबसे खास बात ये है कि ये भारत का अब तक का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट है.इसमें कई देसी तकनीक वाले पार्ट्स लगे हैं. जो नौसेना की जरूरतों को पूरा करेंगे और देश के सुरक्षा पहरे को और मजबूती देंगे. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें