इजरायल की मेजर शीन, जिसने ईरान में मचा दी तबाही, भारत की कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका की दिखती है झलक
आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की महिला शक्ति को तो देखा ही होगा, अब कुछ वैसी ही झलक आपको इजरायली सेना की मेजर शीन में दिखेगी.

Follow Us:
भारतीय सेना की महिला शक्ति की तरह ही इजरायली सेना ने भी अपनी महिला शक्ति दिखाई है. इजरायली सेना की महिला पायलट मेजर शीन इस वक्त चर्चा में हैं, पूरे इजरायल में उनके शौर्य की चर्चा की जा रही है.
ईरानी प्रोपेगेंडा को इजरायल ने सिरे से नकारा
पाकिस्तान ने जिस तरह भारतीय महिला पायलट को पकड़ने का दावा किया था, ईरान ने भी एक इजरायली महिला पायलट को पकड़ने का दावा किया. इस दावे को इजरायल ने सिरे से नकार दिया है और इसे ईरानी प्रोपेगेंडा वॉर करार दिया है. उन्हें इस बात की खबर थी कि इस मिशन में इजरायली महिला पायलट भी शामिल है, जिसकी वजह से ये तस्वीरें फैलाई गईं. जबकि मिशन पूरा करने के बाद मेजर शीन अपनी सरजमीं पर वापस लौट आई थीं. उन्होंने एक बयान में ये भी कहा था कि ये मिशन भविष्य की शांति के लिए ज़रूरी है.
मेजर शीन के ईरान पर की गई महत्वपूर्ण मिशन के बाद इजरायली सेना का बयान सामने आया है. "इजरायली महिला पायलट ने 1500 किलोमीटर की उड़ान की, जिसे उन्होंने मुश्किल और ताकतवर एरियल ऑपरेशन करार दिया, जो आने वाली पीढ़ी के लिए ज़रूरी था."
इजरायल की डिफेंस फोर्स में महिला सैनिकों का अनुपात 33 फीसदी
इजरायल की डिफेंस फोर्स में कुल महिला सैनिकों का अनुपात 2024 तक लगभग 33 फीसदी था. साल 2025 तक लड़ाकू भूमिकाओं में 20.9 फीसदी महिला सैनिक मौजूद हैं. एक अनुमान के मुताबिक IDF में सक्रिय सैनिकों में महिलाओं की अनुमानित संख्या लगभग 41,250 हो सकती है. यह संख्या रिजर्व सैनिकों और स्थायी सेवा में शामिल महिलाओं को जोड़ने पर बढ़ सकती है.
कुल महिलाएं: IDF में लगभग 41,250 महिलाएं सक्रिय सैनिकों के रूप में सेवा कर रही हैं.
थल सेना: लगभग 26,400-29,700 महिलाएं, जिनमें 5,000-6,000 लड़ाकू भूमिकाओं में हैं.
वायु सेना: लगभग 6,600-8,250 महिलाएं, जिनमें 1,000-1,500 लड़ाकू भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें
नौसेना: लगभग 3,300-3,960 महिलाएं, जिनमें 500-700 लड़ाकू भूमिकाओं में हैं.