Advertisement

इजरायल ने 60 फाइटर जेट्स से ईरान पर की एयरस्ट्राइक, 20 सैन्य ठिकाने किए तबाह

तेहरान में ईरान के परमाणु हथियार और मिसाइल उत्पादन से जुड़े ठिकानों पर इजरायल ने एक और बड़ा हमला किया है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने देर रात जानकारी दी कि 60 एयरफोर्स फाइटर जेट्स ने तेहरान क्षेत्र में 20 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.

Author
19 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:48 PM )
इजरायल ने 60 फाइटर जेट्स से ईरान पर की एयरस्ट्राइक, 20 सैन्य ठिकाने किए तबाह

इजरायल-ईरान युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा, इसमें अब अमेरिका के आने के बाद इसके और विध्वंसक होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके चपेट में आकर कई मासूम और बेगुनाह लोग भी जान गंवा रहे हैं. 

60 फाइटर जेट्स ने 20 सैन्य ठिकाने तबाह 

अब ईरान की राजधानी तेहरान में ईरान के परमाणु हथियार और मिसाइल उत्पादन से जुड़े ठिकानों पर इजरायल ने एक और बड़ा हमला किया है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने देर रात जानकारी दी कि 60 एयरफोर्स फाइटर जेट्स ने तेहरान क्षेत्र में 20 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. यह हमला IDF की इंटेलिजेंस ब्रांच के सटीक मार्गदर्शन के तहत किया गया.

इजरायली सेना ने कहा कि इस अभियान का मकसद ईरानी शासन के परमाणु हथियार प्रोजेक्ट और मिसाइल निर्माण को नुकसान पहुंचाना है. IDF के मुताबिक, लड़ाकू विमानों ने उन ठिकानों को निशाना बनाया जहां हथियार बनाए जाते हैं, सेंट्रीफ्यूज तैयार किए जाते हैं, और रिसर्च और डेवलपमेंट का काम होता है.

ईरान कर रहा यूरेनियम का गलत इस्तेमाल 

IDF ने ईरान पर आरोप लगाया है कि ईरान का शासन यूरेनियम को नागरिक उपयोग की आवश्यकता से कहीं अधिक स्तर तक संवर्धित कर रहा है. यह संवर्धन परमाणु हथियारों के निर्माण के उद्देश्य से किया जा रहा है. रक्षा बलों के मुताबिक, ईरान ने अपने विशाल भू-भाग का उपयोग कर परमाणु उत्पादन ठिकानों को व्यापक रूप से फैला दिया है, ताकि परमाणु हथियार निर्माण उद्योग को निरंतरता मिलती रहे. इजरायली सेना ने कहा कि यही कारण है कि IDF ने इन सभी बिखरे हुए केंद्रों को भी निशाना बनाया.

IDF की इंटेलिजेंस ब्रांच ने वर्षों से ईरान की हथियार निर्माण से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी इकठ्ठा की थी. इस हालिया हवाई हमले में उन फैक्ट्रियों को भी निशाना बनाया गया जहां मिसाइलों के लिए कच्चे माल और कलपुर्जे तैयार किए जाते हैं. साथ ही, ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम के निर्माण स्थल भी इस हमले की चपेट में आए.

यह भी पढ़ें

IDF ने कहा कि ये वही मिसाइलें हैं जिन्हें ईरान इजरायल की तरफ दागता है. ऐसे में इन फैक्ट्रियों पर हमला कर इजरायल अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता है. IDF ने साफ किया है कि वह ईरानी शासन के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को नुकसान पहुंचाने की कार्रवाई को आगे भी जारी रखेगा, ताकि इजरायल के नागरिकों की रक्षा की जा सके.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें