साबरमती जेल में ISKP आतंकी डॉ. अहमद मोइनुद्दीन सैयद की पिटाई, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती; गुजरात ATS ने किया था गिरफ्तार
अहमदाबाद की साबरमती जेल में कैदियों के बीच हुई मारपीट में आतंकवादी डॉ. अहमद सईद पर हमला हुआ है. उसकी आंख में गंभीर चोट आई है और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी बैरक में झगड़े में बदल गई.
Follow Us:
Gujarat Sabarmati Jail: गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां जेल के अंदर कैदियों के बीच हुई मारपीट ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया है. इस घटना में जेल में बंद क़ैदियों ने आतंकवादी डॉ. अहमद सईद पर हमला किया गया है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने उसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है.
दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब जेल की एक बैरक में अचानक कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि इस हिंसक झड़प में कई कैदी शामिल थे. वहीं शुरुआती रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि हमला ATS की गिरफ्त में आए आतंकवादी पर ही किया गया था. फिलहाल उसके आंख में गंभीर चोट बताई जा रही है और डॉक्टर लगातार उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 9 नवंबर को गुजरात एटीएस ने देश के तीन अलग-अलग राज्यों से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इनमें हैदराबाद के डॉ. अहमद मोइनुद्दीन सैयद, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के मोहम्मद सुहैल मोहम्मद सलीम खान और शामली के आजाद सुलेमान शेख शामिल थे. एटीएस की जांच में खुलासा हुआ था कि ये तीनों देश और विदेश से बड़ी धनराशि जुटा रहे थे और भारत में एक बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. ये तीनों आरोपी फिलहाल साबरमती जेल में ही बंद हैं जहां इनकी आपस में एक अन्य कैदी से बहस हो गई. कहा जा रहा है कि मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा अचानक बढ़ गया और तीनों आरोपी हमलावर कैदियों के निशाने पर आ गए. बाद में एक आरोपी को बुरी तरह पीटा गया जिससे उसकी आंख पर गंभीर चोट आ गई.
जेल प्रशासन सतर्क
जेल प्रशासन ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल को अलर्ट किया और जांच शुरू कर दी. फिलहाल उस कैदी समूह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है जिन्होंने मारपीट की. वहीं पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में है कि झगड़े की असली वजह क्या थी क्योंकि अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि इसी घटना से करीब दस दिन पहले गुजरात एटीएस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गांधीनगर के अडालज टोल प्लाजा के पास से हैदराबाद के डॉ. अहमद मोइनुद्दीन सैयद को हथियार के साथ पकड़ा था. कार की तलाशी लेने पर एक बंदूक, 30 कारतूस और 4 लीटर अरंडी का तेल बरामद किया गया था. फिलहाल यह पूरा मामला सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें