क्या इंडिया में लौट रहा है TikTok? PM मोदी के चीन विजिट के बीच कंपनी ने किया कुछ ऐसा, जिससे अटकलों का बाजार हुआ गर्म
चीनी कंपनी बाइटडांस के ऐप टिकटॉक के भारत में चर्चे फिर से शुरू हो गए हैं. कंपनी ने कुछ ऐसा किया है जिससे लग रहा है कि शायद यह ऐप भारत में फिर से शुरू हो जाएगा.
Follow Us:
पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त चीन दौरे पर हैं और शनिवार शाम तियानजिन पहुंचे, जहां वह एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह उनका सात साल बाद चीन दौरा है. माना जा रहा है कि इस विजिट से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की उम्मीद है. इसी बीच, चीनी ऐप टिकटॉक को लेकर एक कदम ऐसा उठा है जिसने इसकी भारत में वापसी की अटकलों को और तेज कर दिया है.
बाइटडांस ने LinkedIn पर गुरुग्राम ऑफिस के लिए जॉब ओपनिंग्स निकाली हैं. कंपनी को एक Content Moderator चाहिए जिसे बंगाली भाषा आती हो. साथ ही एक Wellbeing Partnership & Operations Lead की भी भर्ती की जा रही है.
यूजर्स में जागी नई उम्मीद
नौकरियों के ऐलान के बाद टिकटॉक के पुराने यूजर्स और एक्स-स्टाफ में नई उम्मीद जगी है. लोगों को लगने लगा है कि शायद ऐप की भारत में वापसी जल्द हो सकती है. खास बात ये है कि हाल ही में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट भी देश में फिर से एक्सेस होने लगी है.
सरकार ने क्या कहा?
हालांकि सरकार के अंदर के सूत्रों का कहना है कि टिकटॉक पर अभी भी बैन लगा हुआ है. इकोनॉमिक टाइम्स को दिए बयान में सरकारी अधिकारियों ने बताया कि टिकटॉक को भारत में दोबारा शुरू करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. 22 अगस्त को भी अधिकारियों ने टिकटॉक के भारत में वापस आने की खबरों का खंडन किया था. उस समय भी ऐसी खबरें आई थीं कि टिकटॉक पांच साल में पहली बार भारत में एक्सेस किया जा सका है.
टिकटॉक की वेबसाइट पर बदलाव
पहले जब टिकटॉक की वेबसाइट खोली जाती थी, तो साफ लिखा आता था कि यह सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है. लेकिन पिछले हफ्ते से डेस्कटॉप पर साइट खोलने पर कंपनी का ‘About Us’ पेज दिखने लगा. हालांकि, वीडियो अभी भी प्ले नहीं हो रहे. शनिवार तक मोबाइल वेबसाइट और वीडियो दोनों ही बंद रहे, वहीं एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर भी ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है.
टिकटॉक साल 2020 में किया था बैन
यह भी पढ़ें
भारत सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक समेत 58 चीनी ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र बैन कर दिया था. यह फैसला गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों की झड़प के बाद लिया गया था. हालांकि हाल के दिनों में दोनों देशों के रिश्तों में नरमी आई है. अगर टिकटॉक की वापसी होती है तो कंपनी को भारत जैसे बड़े मार्केट में फिर से कारोबार का मौका मिलेगा, जहां पहले इसके रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा आता था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें