क्या झारखंड में टूटने जा रहा है INDIA गठबंधन? JMM की नाराजगी से बढ़ी राजनीतिक हलचल, अटकलें तेज

एक महिला टीचर ने 10 साल छोटे लड़के से शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर खौफनाक कदम उठा लिया. लड़के के इनकार से नाराज टीचर ने बदला लेने के लिए सनसनीखेज हरकत कर डाली. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में हैरानी के साथ गुस्सा भी देखा जा रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Author
21 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:36 PM )
क्या झारखंड में टूटने जा रहा है INDIA गठबंधन? JMM की नाराजगी से बढ़ी राजनीतिक हलचल, अटकलें तेज

बिहार चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में दरारें साफ दिख रही हैं, और अब झारखंड की सियासत में भी तनाव बढ़ गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार विधानसभा चुनाव से किनारा कर लिया है. पार्टी ने कांग्रेस और RJD पर 'राजनीतिक साजिश' का आरोप लगाया है. JMM के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार ने कहा कि बिहार में सीट न मिलने से पार्टी की भावनाएं आहत हुई हैं. अब JMM झारखंड में भी गठबंधन की समीक्षा करेगी. इससे हेमंत सोरेन सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बिहार चुनाव नवंबर में हैं, और झारखंड चुनाव दिसंबर में. बीजेपी इसे गठबंधन का अंत बता रही है.

बिहार चुनाव में JMM का फैसला

JMM ने शनिवार को बिहार में छह सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था. लेकिन सोमवार को अचानक फैसला बदल दिया. सुदिव्य कुमार ने कहा कि RJD और कांग्रेस ने गठबंधन धर्म न निभाया. 7 अक्टूबर को तेजस्वी यादव से बात हुई थी, लेकिन सीटें नहीं दी गईं. कुमार ने कहा, "यह साजिश है. JMM को धोखा दिया गया. " 2020 बिहार चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था. अब JMM बिहार से बाहर हो गई, जो गठबंधन को कमजोर कर रहा है.

झारखंड गठबंधन पर संकट

JMM ने साफ कहा कि बिहार चुनाव के बाद झारखंड में कांग्रेस और RJD के साथ गठबंधन की समीक्षा होगी. कुमार ने बोला, "JMM को अपमानित किया गया. जवाब देंगे. " 2019 झारखंड चुनाव में JMM ने गठबंधन को सीटें दी थीं, लेकिन बदले में कुछ नहीं मिला. हेमंत सोरेन सरकार कांग्रेस और RJD के समर्थन पर टिकी है. अगर समीक्षा में बदलाव आया तो सरकार गिर सकती है. विपक्षी नेता ने कहा, "इंडिया गठबंधन का झारखंड मॉडल खतरे में है. " 

बीजेपी का तंज, गठबंधन का अंत नजदीक

बीजेपी ने मौके का फायदा उठाया. आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट किया, "राहुल और तेजस्वी की अकड़ से महागठबंधन टूट रहा. बिहार बच गया. " बीजेपी नेता प्रतुत शाहदेव ने कहा, "JMM को झारखंड की पहचान याद रखनी चाहिए. इंडिया में अपमान हो रहा. " गठबंधन के छोटे दलों जैसे लेफ्ट भी नाराज हैं. इससे आदिवासी वोट बैंक प्रभावित हो सकता है. बीजेपी झारखंड चुनाव में फायदा उठाने की तैयारी में है.

गठबंधन में दरारें

गठबंधन में सीट बंटवारे पर विवाद चरम पर है. RJD 143 सीटें लेगी, कांग्रेस 61, CPI ML 20. लेकिन RJD ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए, जहां गठबंधन साथी हैं. JMM को 7 सीटें मांगी थीं, लेकिन कुछ नहीं मिला. कांग्रेस नेता कहते हैं कि उन्होंने बलिदान दिया, लेकिन JMM का आरोप है कि कांग्रेस ने उनका साथ नहीं दिया. विशेषज्ञ कहते हैं, यह गठबंधन के लिए बड़ा झटका है.

झारखंड चुनाव पर असर

झारखंड विधानसभा चुनाव दिसंबर 2025 में हैं. JMM की नाराजगी से गठबंधन कमजोर हो रहा. अगर समीक्षा में ब्रेकअप हुआ तो हेमंत सरकार अकेली पड़ सकती है. RJD और कांग्रेस को आदिवासी वोट खोने का डर है. JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, "हम बिहार सरकार बनाने में भूमिका निभाएंगे. " बीजेपी मजबूत हो रही. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह इंडिया गठबंधन का झारखंड चैप्टर खत्म होने का संकेत है.

 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें