ईरान में होने वाली है भारी तबाही? खामेनेई न्यूक्लियर बंकर में छुपे, इजरायल और अमेरिका करने वाले हैं सबसे बड़ा हमला?

Iran-America War: जानकारी के मुताबिक ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई न्यूक्लियर बंकर में शिफ्ट हो गए हैं. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि जल्द ही महायुद्ध की शुरुआत हो सकती है.

Author
21 Jan 2026
( Updated: 21 Jan 2026
12:53 PM )
ईरान में होने वाली है भारी तबाही? खामेनेई न्यूक्लियर बंकर में छुपे, इजरायल और अमेरिका करने वाले हैं सबसे बड़ा हमला?

ईरान में विरोध प्रदर्शन को लेकर दावा किया जा रहा है अब खत्म हो चुका है. हालांकि इस प्रदर्शन में लगभग 5 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ईरान में प्रदर्शन की आग तो ठंडी हो गई है, लेकिन ईरानी सुप्रीम लीडर और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच अभी भी तलवार खिंची हुई है. अयातुल्लाह अली खामेनेई ने ट्रंप को ‘क्रिमिनल’ तक कह दिया है. वहीं, ट्रंप ने भी जवाब में तख्तापलट की धमकी दे डाली. इसी बीच अब ख़बर ये है कि खामेनेई किसी सुरक्षित बंकर में शिफ्ट हो गए हैं. इसके बाद यही कयास लगाए जा रहे हैं कि ईरान में कुछ बड़ा होने वाला है.

खामेनेई का अंडरग्राउंड होना, खतरे की घंटी!

ये इतिहास रहा है कि जब-जब खामेनेई बंकर में शरण लेते हैं, तो ईरान में कुछ बड़ा होता है. इससे पहले जब खामेनेई बंकर में छुपे थे तब धड़ाधड़ मिसाइलें गिरी थीं. एक बार फिर से खामेनेई अंडरग्राउंड हो गए हैं. 7 महीने में उन्होंने दूसरी बार ये कदम उठाया है. इससे पहले खामेनेई जून में अंडरग्राउंड हुए थे. उस दौरान अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अटैक किया था.

खामेनेई को ट्रंप और नेतन्याहू की धमकी

फिलहाल, ईरान-अमेरिका और इजरायल के बीच खामोशी है. इसे किसी तूफ़ान से पहले की खामोशी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका और इजरायल ईरान पर कभी भी अटैक कर सकते हैं. ईरान को ख़ुद नेतन्याहू ने धमकी भी भेजी थी. उन्होंने कहा था कि, ‘ईरान पर ऐसा अटैक होगा, जिसे पहले कभी नहीं देखा होगा’. खामेनेई को डर है इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और अमेरिका मिलकर कभी भी ईरान पर हमला बोल सकते हैं. इसलिए खामेनेई पहले से ही सुरक्षित जगह पर शरण लेने पहुँच गए हैं. 

कितना मजबूत है खामेनेई का बंकर

जानकारी के अनुसार, खामेनेई का ये बंकर लोहे और कंक्रीट का कवच है, जिस पर परमाणु अटैक का असर भी नहीं होता है. ये जमीन से सैकड़ों फीट नीचे ‘फोर्टिफाइड कंक्रीट’ और स्टील की परतों से ढका हुआ है. कहा जाता है कि अमेरिका के सबसे घातक ‘बंकर बस्टर’ बम भी यहां नाकाम हो सकते हैं. 

चुपचाप हो रही है युद्ध की तैयारी!

यह भी पढ़ें

ईरान में विरोध प्रदर्शन के शांत होने के दावे के बीच अब ये कहा जा रहा है कि युद्ध की तैयारी चुपचाप तरीके से की जा रही है. क्योंकि अमेरिका और इज़रायल को लगा था कि विरोध प्रदर्शन से ईरान में तख्तापलट हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब तख्तापलट के लिए अमेरिका और इज़रायल कभी भी ईरान पर हमला कर सकते हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें