इंदौर से धार्मिक पर्यटन के लिए चलेगी खास ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं, जाने कब से शुरू होगी ‘भारत गौरव’ यात्रा

देश में धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पर्यटकों को बेहतर यात्रा सेवा सुलभ कराने के लिए IRCTC की ओर से कई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

Author
28 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:55 AM )
इंदौर से धार्मिक पर्यटन के लिए चलेगी खास ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं, जाने कब से शुरू होगी ‘भारत गौरव’ यात्रा

भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक यात्राओं के द्वार खोल दिए हैं. रेलवे के जरिए देशभर के धर्मस्थलों तक पर्यटकों की पहुंच बढ़ रही है. अब धार्मिक स्थलों की यात्रा करने के इच्छुक पर्यटकों के लिए एक और अच्छी खबर आई है, क्योंकि मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर से अगले महीने नवंबर में भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलेगी. 

इस यात्रा के जरिए पर्यटक दो ज्योतिर्लिंगों सहित अन्य प्रमुख स्थानों की यात्रा कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन कर रहा है. यह ट्रेन 4 नवंबर को इंदौर शहर से पुरी, गंगासागर के साथ दो ज्योतिर्लिंग (बाबा वैद्यनाथ एवं काशी विश्वनाथ) यात्रा के लिए रवाना होगी. 

11 दिनों की यात्रा, इन जगहों को करेगी कवर

यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुरवारा स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे. 11 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को महज 19,900 रुपए प्रति व्यक्ति (स्लीपर इकोनामी श्रेणी), 32,450 रुपए प्रति व्यक्ति (थर्ड एसी स्टैण्डर्ड श्रेणी) और 42,750 रुपए प्रति व्यक्ति (सेकंड एसी कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा. 

यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा

IRCTC की भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑनबोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है. 

यह भी पढ़ें

देश में धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पर्यटकों को बेहतर यात्रा सेवा सुलभ कराने के लिए IRCTC की ओर से कई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इंदौर से पहले भी धार्मिक यात्रा की कई ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं. इसी कड़ी में यह ट्रेन धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए नवंबर महीने में जाएगी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें