Advertisement

उत्तर रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों में सफाई की रफ्तार… अधिकारियों ने खुद किया मुआयना, हाईटेक क्लीनिंग सिस्टम पर फोकस

उत्तर रेलवे ट्रेनों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बेहद सजग है. इसी कड़ी में रेलवे के उच्च अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का मुआयना किया.

16 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:19 AM )
उत्तर रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों में सफाई की रफ्तार… अधिकारियों ने खुद किया मुआयना, हाईटेक क्लीनिंग सिस्टम पर फोकस

भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. हर दिन करोड़ों यात्री ट्रेन में सफर करते हैं. भारतीय रेलगाड़ी महज एक आवागमन का साधन नहीं बल्कि कुछ यात्रियों के लिए एक चलता फिरता घर है और इस घर की साफ सफाई का खास ध्यान रखना होता है. रेलवे के अधिकारी इस कोशिश में जुटे हुए हैं कि ट्रेनों में सफाई की बेहतर और हाईटेक व्यवस्था हो. 

उत्तरी रेलवे ट्रेनों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बेहद सजग है. इसी कड़ी में रेलवे के उच्च अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का मुआयना किया. साथ ही साथ सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा भी लिया. 

रेलवे सफाई कर्मियों को दिए बड़े निर्देश 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी संख्या 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी में ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ वरिष्ठ पर्यवेक्षकों ने चर्चा की. इस दौरान उन्हें सही तरीके से कचरा प्रबंधन और उसके निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही साथ इस दिशा में बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित भी किया. 

उत्तरी रेलवे ने सोशल मीडिया एक्स पर कर्मचारियों के साथ अधिकारियों की इस वर्कशॉप की तस्वीरें भी शेयर की. इसके साथ ही लिखा, रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, रेलगाड़ियों में कचरे के प्रभावी प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों और अधिकारियों ने ऑन-बोर्ड कर्मचारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किए. ताकि स्वच्छता और सेवा गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित हो सके. 

भारत की लाइफ लाइन है रेल 

यह भी पढ़ें

भारतीय रेलवे लोगों की लाइफ लाइन मानी जाती है. लंबी दूरी और किफायती दाम रेल को यात्रियों के लिए सुगम और सुविधापूर्ण बनाते हैं. इसी के साथ ट्रेनें आवागमन का सबसे सुरक्षित साधन भी मानी जाती हैं. भारतीय रेलवे हर साल अपने बेड़े में वंदे भारत जैसी हाईटेक ट्रेनें जोड़ रहा है और हर दिन रेल नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें