Advertisement

यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा टली, कल दी जाने वाली थी फांसी

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा फिलहाल टाल दी गई है. निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी.

15 Jul, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
12:53 PM )
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा टली, कल दी जाने वाली थी फांसी

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा फिलहाल टाल दी गई है. सूत्रों के अनुसार, यह बड़ी राहत यमन से सामने आई है. जैसे ही यह खबर आई, निमिषा के परिवार ने राहत की सांस ली. केरल की रहने वाली निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी. उनपर अपनी पार्टनर की हत्या का आरोप लगा है. 

अदालती दस्तावेजों में चौंकाने वाला खुलासा
यमन की अदालत में पेश दस्तावेजों के मुताबिक, भारतीय नर्स निमिषा प्रिया पर जुलाई 2017 में अपने स्थानीय व्यापारिक साझेदार तलाल अब्दो मेहदी की हत्या का गंभीर आरोप है. आरोप है कि उन्होंने अपनी एक साथी के साथ मिलकर पहले मेहदी को नशीला इंजेक्शन दिया और फिर कथित तौर पर उसकी हत्या कर शव के टुकड़े कर एक अंडरग्राउंड टैंक में छिपा दिया.
घटना सामने आने के बाद निमिषा को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, उनके परिवार का दावा है कि उन्होंने मेहदी को सिर्फ बेहोश करने के इरादे से इंजेक्शन दिया था ताकि वह अपना जब्त पासपोर्ट वापस ले सके, लेकिन ओवरडोज के चलते उसकी मौत हो गई.

पति और बेटी लौटे भारत, यमन में अकेली रह गईं निमिषा
केरल के पलक्कड़ की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया लगभग दो दशक पहले अपने पति और बेटी के साथ काम के सिलसिले में यमन गई थीं. यमन में सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 2014 में उनके पति और बेटी भारत लौट आए. इसके कुछ साल बाद, 2016 में यमन में गृहयुद्ध के चलते देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लग गया, जिस वजह से निमिषा वापसी नहीं कर सकीं.
इसी दौरान, 2017 में उन पर एक यमनी नागरिक की हत्या का गंभीर आरोप लग गया, जिसने उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल दी.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें