'अमेरिका जिस भाषा में समझेगा, भारत उसी भाषा में समझाएगा...', BJP प्रवक्ता राजीव जेटली का करारा जवाब, कहा- ट्रंप का गुरूर नहीं चलेगा
बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद जो नीतियां बनाई, उनकी नींव इतनी मजबूत है कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. जेटली ने कहा कि ट्रम्प ने भारत को रोकने के लिए टैरिफ लगाया, लेकिन अमेरिकी अदालत ने उनके फैसले पर नाराज़गी जताई.
Follow Us:
अमेरिका के टैरिफ वार के दबाव में न आकर अपने कूटनीतिक प्रयासों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसलों की वैश्विक स्तर पर सराहना हो रही है. हाल ही में पीएम मोदी ने जापान और चीन का दौरा किया, और इस दौरान सामने आई तस्वीरों ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि अब भारत पहले जैसा नहीं बल्कि नया भारत है, जो किसी भी दबाव में नहीं आने वाला है. हालांकि, देश के अंदर विपक्षी दलों द्वारा लगातार प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन्हें व्यक्तिगत हमलों और गालियों का भी सामना करना पड़ा. इन सभी मुद्दों पर NMF NEWS से विशेष बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और हरियाणा सरकार के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. जेटली ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष अपनी तुक्ष्य मानसिकता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री को गालियां दे रहा है.
वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद जो भी नीतियां बनाई, उनकी नींव इतनी मजबूत थी कि आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है. जेटली ने कहा कि अक्सर जब कोई बड़ा बनता है, तो उसकी रुकावट के लिए बड़े लोग सामने आते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को रोकने के लिए टैरिफ का सहारा लिया, लेकिन अमेरिकी अदालत ने उनके फैसले पर नाराज़गी जताते हुए उनके खिलाफ निर्णय दिया.
देशहित के लिए वैश्विक दौरों की अहमियत
राजीव जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सामने देश को आगे बढ़ाने की प्राथमिकता है. इसके लिए यदि किसी देश के साथ दोस्ती बढ़ानी पड़े या व्यवसायिक संबंध बनाने हों, तो प्रधानमंत्री लगातार देश के हित में फैसले ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी दृष्टि से प्रधानमंत्री का जापान और चीन का दौरा देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.
'बदकिस्मती है कि हमें अच्छा विपक्ष नहीं मिला'
जेटली ने विपक्ष पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि देश की बदकिस्मती है कि हमें अच्छा विपक्ष नहीं मिला. यदि विपक्ष रचनात्मक तरीके से सरकार की आलोचना करता, तो देश हित के लिए सुझाव मिल सकते थे.
बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली का पूरा इंटरव्यू नीचे दिए गए वीडियो में देखें-
जेटली ने कहा कि जब देश के सैनिक डोकलाम और चिकननेक में चीनी सैनिकों के सामने खड़े थे, तब राहुल गांधी और विपक्ष के नेता चीन के एंबेसडर से मिल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि आज विपक्ष खाली सड़कों पर नारे लगाता है, प्रधानमंत्री को गाली देता है और व्यक्तिगत हमले करता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement